जनपद के विभिन्न थानों द्वारा देखभाल क्षेत्र व चेकिंग के दौरान थाना दोहरीघाट पुलिस द्वारा हरिपरा से सोमरा पुत्र बिरसू उरांव निवासी चडढ़ा थाना सिसाई जनपद गुमला झारखण्ड तथा सुशील उरांव पुत्र सोमरा उरांव निवासी सेमरी थाना भण्डरा जनपद लोहरदगा झारखण्ड के कब्जे से प्लास्टिक के 02 जरिकेन में कुल 50 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद तथा शराब बनाने के अन्य उपकरण बरामद कर लगभग 850 लीटर लहन को नष्ट किया गया साथ ही साथ भट्ठी को भी नष्ट किया गया। थाना मधुबन पुलिस द्वारा नत्थूपुर के पास से रविशंकर मल्ल पुत्र स्व0 विश्वनाथ मल्ल निवासी नत्थुपुर थाना मधुबन के कब्जे से 30 लीटर अवैध कच्ची शराब, थाना कोपागंज पुलिस द्वारा काछीकला के पास से निरहु पुत्र स्व0 परदेशी निवासी इटौरा डोरीपुर थाना कोपागंज जनपद मऊ के कब्जे से 10 लीटर अवैध देशी कच्ची शराब बरामद कर गिरफ्तार किया गया। इस सम्बन्ध में उक्त अभियुक्तगणों के विरूद्ध थाना सम्बन्धित पर आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर चालान न्यायालय किया गया।
HomeUnlabelled
90 लीटर अवैध देशी कच्ची शराब बरामद, लगभग 850 लीटर लहन नष्ट, भठ्ठी को नष्ट कर 04 व्यक्तियों को किया गया गिरफ्तार-

