मऊ, -किसान कल्याण मिशन के अन्तर्गत किसान मेला, गोष्ठी एवं प्रदर्शनी का आयोजन विकास खण्ड परदहां, मु0बाद गोहना एवं घोसी परिसर में किया गया। परदहां ब्लाक में प्रदर्शनी का उद्घाटन जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी प्रवीण गुप्ता एवं जिला उद्यान अधिकारी सुभाष कुमार द्वारा किया गया। उक्त अवसरपर जिला अध्यक्ष द्वारा बताया गया कि प्रदेश सरकार द्वारा यह संकल्प किया गया है कि प्रदेष में किसानांे की वर्तमान आय को दोगुना करने का प्रयास किया जायेगा। इस संकल्प को पूरा करने हेतु यह आयोजन किया गया है। उन्होने बताया कि प्रदेश में कृषि व कृषि आधारित अन्य गतिविधियांे जिनमें पशुपालन, बागवानी, गन्ना इत्यादि तथा कृषि अधारित उद्योग सम्मिलित है को विकसित कर इस गतिविधियों के माध्यम से किसान कल्याण तथा किसान की आमदनी दोगुना करने का एक अभियान किसान कल्याण मिशन के रूप में चलाया जा रहा है। उक्त अवसर पर जिला अध्यक्ष द्वारा हरिहर राम, हरिहर सिंह, जगदीश यादव, स्वामीनाथ, राजेन्द्र सिंह स्वामीनाथ, राकेश दूबे किसान को अधिक उपच करने पर प्रशस्ति पत्र दिया गया। उक्त अवसर पर जिलाअध्यक्ष द्वारा कृषि विभाग, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग, पशुपालन विभाग सहित अन्य विभागों द्वारा लगे प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया।
उक्त अवसर पर बी0के0 सिंह कृषि वैज्ञानिक, नुपूर अग्रवाल, विनीता पाण्डेय, अनिल राय, चून्नु सिंह सहित सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारी एवं किसान उपस्थित रहें।


