कोपागंज --""एक मुट्ठी मिट्टी शहीदों के नाम"" यूथ कांग्रेसियों द्वारा बलाक में हुई शुरुआत

 यूथ कांग्रेस मऊ के द्वारा "एक मुट्ठी मिट्टी शहीदों के नाम" अभियान की शुरुआत जिले के कोपागंज ब्लॉक में की गई। इस अभियान का उद्देश्य दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन में शहीद किसानों को श्रद्धांजलि देते हुए लोगों के बीच जाकर किसान विरोधी कानूनों के बारे में लोगों को बताना तथा जागरूक करना है, इस अभियान के तहत ब्लॉक के फैजुल्लाहपुर एवं पूराघाट गांव में यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर लोगों को दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन और सरकार द्वारा पास किए गए काले कृषि कानूनों के बारे में बताया एवं किसान आंदोलन में शहीद हुए किसानों को श्रद्धांजलि के रूप में अपने घर, खेत एवं बगीचे से एक मुट्ठी मिट्टी देने का आग्रह किया। यूथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष गौरव कुमार राय ने इस अभियान के दौरान कहा कि सरकार को जल्द से जल्द किसानों की बात माननी चाहिए और काले कृषि कानूनों को वापस ले लेना चाहिए यदि सरकार वापस नहीं लेती है तो यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता सड़क से सदन तक इस काले कानूनों का विरोध करेंगे। उन्होंने लोगों से आवाहन किया कि लोग शहीद किसानों को श्रद्धांजलि दें और सरकार से मांग करें की वह इन काले कृषि कानूनों को वापस ले।
इस अभियान में यूथ कांग्रेस के जहबी खान, रामचंद्र साहनी, रोशन विश्वकर्मा, अंकित पटेल, रंजीत सोनकर, आलोक यादव, प्रिंस साहनी आदि यूथ कांग्रेस के साथी उपस्थित रहे।