बड़ी कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक मऊ श्री घुले सुशील चन्द्रभान द्वारा चौकी प्रभारी कस्बा थाना मोहम्मदाबाद उ0नि0 अजय कुमार सिंह व कस्बा चौकी पर नियुक्त आरक्षी आनन्द पाण्डेय व आरक्षी मुकेश सिंह को तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया गया है।
आपको बता दे कि कस्बा पुलिस चौकी पर नियुक्त पुलिस कर्मियों की कार्यशैली के सम्बन्ध में क्षेत्रीय लोगों से काफी शिकायतें प्राप्त हो रही थी। पुलिस अधीक्षक मऊ द्वारा थाना मोहम्मदाबाद के आकस्मिक निरीक्षक के दौरान शिकायतों की गहनता से जाँच की गयी तो पाया गया कि जो आरोप लगाये गये हैं सही है कस्बा चौकी प्रभारी व आरक्षियों द्वारा लगभग डेढ़ माह पूर्व 01 व्यक्ति को चोरी के आरोप में पकड़ा गया था तथा बिना किसी कार्यवाही के छोड़ दिया गया था। पुलिस अधीक्षक ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उक्त पुलिस कर्मियों को निलम्बित करते हुए विभागीय कार्यवाही हेतु जाॅच क्षेत्राधिकारी घोसी को सौंप दी गयी है।
