मऊ --महिला कल्याण विभाग व पुलिस विभाग द्वारा महिलाओं को जनकल्याण कारी योजनाओं की दी गई जानकारी

मिशन शक्ति के अंतर्गत महिला कल्याण विभाग व पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त कार्यक्रम बंडराव ब्लाक के हेमई गांव में आगनवाड़ी वर्कर गीता पांडेय के सहयोग से किया गया जिसमें रेनू पांडेय सह विधि परिवेक्षिका अधिकारी ने विभाग द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं और पक्सो एक्ट के बारे में जानकारी दी पुलिस विभाग कीउप निरीक्षक विंध्यवसिनी पांडेय जी के द्वारा हेल्प लाइन नंबर एवम् महिलाओ और बालिकाओं को अपनी सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया महिला कांस्टेबल सरोज यादव ने सेल्फ डिफेंस और बालिकाएं अपने को बाहर सुरक्षित रखे इसके बारे में विस्तृत जानकारी के साथ ट्रेनिग भी दी गई आगनवाड़ी वर्कर गीता पांडेय ने बताया कि माता अपने बच्चे को कुपोषण से कैसे बचाए और गर्भवती महिला की देखभाल कैसे करें किशोरी बालिका को उनके स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारी दी गई