Jio का नए साल पर बड़ा तोहफा, 1 जनवरी से सभी नेटवर्क पर होगी फ्री कॉलिंग

Jio News

 Reliance Jio ने हालही में ऐलान किया है कि 1 जनवरी 2021 से सभी नेटवर्क पर डॉमेस्टिक वॉयस कॉलिंग की सुविधा को एक बार फिर से मुफ्त कर दिया जाएगा। इससे पहले अन्य मोबाइल नेटवर्क पर प्रति मिनट 6 पैसे शुल्क लगता था।  'Bill and Keep' के तहत टेलीकॉम रेगुलेट्री अथॉरिटी ऑफ इंडिया देश में 1 जनवरी से डॉमेस्टिक वॉयस कॉल्स पर इंटरकनेक्ट यूसेज चार्ज बंद कर देगा। इंटरकनेक्ट यूसेज़ चार्ज दो अलग नेटवर्क के बीच आउटगोइंग कॉल के लिए लिया जाने वाला चार्ज है। इन कॉल्स को ऑफ-नेट वॉयस कॉल्स के नाम से भी जाना जाता है।


इस नए फैसले के बाद Jio सब्सक्राइबर्स किसी भी मोबाइल नेटवर्क पर देशभर में फ्री वॉयस कॉल की सुविधा का आनंद उठा सकते है।  Jio ग्राहकों को Jio की तरफ से यह एक बड़ा नए साल का तोहफा है, जो उन्हें टेलीकॉम कंपनी द्वारा प्राप्त हुआ है।