हलधरपुर- मऊ--अंकिता सिंह बनी एक दिन की थाना प्रभारी



अंतरराष्ट्रीय बाल दिवस एवं शक्ति मिशन के तहत थाना हलधरपुर में राम भजन पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज हलधरपुर मऊ की बीए की छात्रा कुमारी अंकिता सिंह को एक दिन का थाना प्रभारी के रूप में कार्य किया 

   आपको बता दे कि  थाना प्रभारी के रूप में कुमारी अंकिता सिंह ने थाना परिसर स्थित महिला हेल्पडेस्क का निरीक्षण किया , कंप्यूटर कक्ष का निरीक्षण किया थाना कार्यालय में रोजनामचा आम, ड्यूटी रजिस्टर, अपराध रजिस्टर, महिला संबंधित अपराध व अन्य अभिलेखों का अवलोकन किया। उसके बारे में जानकारी की। तथा थानाध्यक्ष के रूप में बैठकर जनता की समस्याओं को भी सुनी। साथ ही साथ पुलिस द्वारा विभिन्न कार्यो को कैसे किया जाता है, उसके बारे में पूरी जानकारी की। तथा आज छठ के त्यौहार पर पुलिस जन के साथ पहसा पोखरे पर जाकर पुलिस की लगाई गई ड्यूटी का निरीक्षण भी किया ।और जानकारी भी ली। इनके साथ कालेज की अन्य कई छात्राएं अभिभावक भी मौजूद रहे।