मऊ --भूमिहार ब्राह्मण समाज की जिला कार्यकारिणी की बैठक हुई संपन्न

भूमिहार ब्राह्मण समाज जनपद मऊ के जिला कार्यकारिणी की एक आवश्यक बैठक जिला अध्यक्ष अवध नारायण राय जी की अध्यक्षता में उनके निवास स्थान भटकुँआ पट्टी मऊनाथ भंजन पर आज दोपहर को संपन्न हुई, बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व जिला मंत्री नमो नारायण राय ने कार्यकारिणी से आवाहन किया के 1 महीने के अंदर समस्त ब्लॉक के पदाधिकारियों का गठन कर जिला कार्यकारिणी को 29 नवंबर को सूचित करें,जिस पर सहमति बनी। जिला उपाध्यक्ष को प्रत्येक ब्लॉक का अलग-अलग प्रभारी नियुक्त किया गया।
     बैठक में निर्णय लिया गया कि संगठन गांव स्तर पर जाकर छोटी-छोटी कमेटियों का गठन कर स्थानीय समस्याओं का निदान करेगा और अपनी एकजुटता के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा।
      जिला अध्यक्ष अवध नारायण राय ने कहा कि संगठन का उद्देश्य समाज हित में ही निहित है प्रत्येक ब्लाक कमेटियों के सुझाव के अनुसार संगठन को मजबूत करना और समाज हित में कार्य करना कि हम लोगों का उद्देश्य है।
    बैठक में कार्यकारी अध्यक्ष धर्मेंद्र राय, उपाध्यक्ष रमाशंकर राय, जनार्दन राय, श्रीधर राय, दिनेश राय, मारकण्डेय राय, राम प्रवेश राय, मंत्री प्रेम प्रकाश राय, संयुक्त मंत्री राजेश राय, कोषाध्यक्ष श्रीकान्त राय, प्रवक्ता श्री प्रकाश राय, नगर अध्यक्ष अमित राय विन्नू, मोहम्मदाबाद के अध्यक्ष प्रमोद राय, प्रकाश चंद राय, देवेश राय एडवोकेट, महेंद्र राय, रामसिंह राय ,संतोष राय, श्याम नारायण राय, सतीश राय, आदि लोग उपस्थित थे।