पुलिस अधीक्षक मऊ श्री सुशील घुले के निर्देशन में अपराध/अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना रानीपुर पुलिस द्वारा पलिया आटो स्टैंड के पास से मु0अ0सं0 418/20 धारा 302,201 भादवि में वांछित अभियुक्तगण राम सिंह चौहान व जय सिंह चौहान पुत्रगण रामअवध चौहान, सीमा देवी पत्नी राम सिंह, रामअवध पुत्र स्व0 जगपाल चौहान निवासीगण भुसुवा थाना रानीपुर मऊ को गिरफ्तार किया गया।
आपको बता दे कि वादी राम अशीष चौहान निवासी भुसुवा थाना रानीपुर मऊ दारा अपनी पुत्री के गुमशुदा होने के सम्बन्ध में प्रार्थना दिया था, जिस पर रानीपुर पुलिस द्वारा गुमशुदगी दर्ज कर कार्यवाही की जा रही थी कि उक्त युवती का शव पास में ही गन्ने के खेत में मिला। तत्पश्चात वादी की तहरीर के आधार पर उक्त अभियुक्तों के विरुद्ध मु0अ0सं0 418/20 धारा 302,201 भादवि पंजीकृत किया गया।
वही अभियुक्त राम सिंह द्वारा बताया कि मेरा भाई जय सिंह का मृतका से प्रेम प्रसंग चल रहा था, मैने अपने भाई की शादी कहीं और तय कर दी थी तथा शादी की तिथि 29 नवंबर को निर्धारित थी। मृतका नही चाहती थी कि मेरे भाई की शादी कहीं और हो, इसलिए वो रात्रि मेरे भाई से मिलने घर में आ गयी थी तथा इसी बात को लेकर झगड़ रहे थे, इसी दौरान हम लोग मिलकर उसका गला दबाकर हत्या कर दिये तथा लाश को दुर्गविजय के गन्ने के खेत में छिपा दिये थे। पुनः लाश को दूर ले जाकर रुदल यादव के गन्ने के खेत में छिपा दिये थे।