मऊ --भारतीय राष्ट्रीय छात्रसंगठन NSUI के राष्ट्रीय सचिव श्री अविनाश यादव, प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश यादव(निवर्तमान छात्र संघ उपाध्यक्ष, इलाहाबाद विश्वविद्यालय)संगठन श्रृजन कार्यक्रम के अन्तर्गत ज़िला NSUI के कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लिया।
श्री अविनाश जी ने सम्बोधन में कहा कि छात्रों और युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है। बेरोजगारी दिनों दिन बढ़ती जा रही है और सरकार सोयी हुयी है छात्र/छात्राओं को अपने भविष्य के लिए संघर्ष करना होगा।श्री राहुल गांधी जी व प्रियंका गांधी जी लगातार छात्रों युवाओं के सवाल पर लड़ रहे हैं।
श्री अखिलेश यादव प्रदेश अध्यक्ष ने कहा छात्रों को छात्रबृत्ति नहीं,फीस प्रतिपूर्ति नहीं, पुस्तक नहीं, शिक्षकों के पद रिक्त और संसाधनों का अभाव।सरकार शिक्षा के साथ मज़ाक करना बन्द करे अन्यथा छात्र सड़कों पर उतर कर अपने अधिकार छीन लेगा।सरकार के दमनकारी रवैये से हम नहीं डरते।
सम्मेलन को श्री राज कुमार राय,पूर्व सांसद श्री बालकृष्ण चौहान, श्री धर्मेंद्र कुमार सिंह, श्री असअद नोमानी, शहर कांग्रेस अध्यक्ष श्री विष्णु प्रकाश कुशवाहा ने सम्बोधित किया।संचालन NSUI के प्रदेश सचिव श्री सईदुर्रहमान पहलवान और अध्यक्षता पूर्व पालिका अध्यक्ष सुश्री राना खातून ने किया।उक्त अवसर पर श्री सुहेल नोमानी, श्री मनोज गिहार, श्री अनुराग सिंह, श्री आनन्द कुमार, छात्रनेता तौसीफ इलाही,महिला छात्रनेता, कु० सनोबर,वकील अहमद के अतिरिक्त कई वरिष्ठ नेता कार्यकर्ता उपस्थित रहे

