मऊ --युवा समाज ही संपूर्ण समाज के ऊर्जा का स्रोत होता है - धर्मेंद्र मद्धेशिया राष्ट्रीय अध्यक्ष

युवा समाज ही संपूर्ण समाज के ऊर्जा का स्रोत होता हैं जब-जब युवा समाज ने अंगड़ाई लिया है तब तब समाज को उच्च आयाम मिला है।समाज की दिशा व दशा युवा समा ज के ही कठोर परिश्रम से संभव हो सकता है          मऊ--मऊ नगर के सहादतपुरा ब्रह्मस्थान स्थित मध्य देशीय अतिथि भवन के सभागार में युवा समाज के द्वारा आयोजित प्रादेशिक बैठक व सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि उक्त विचार व्यक्त किया। इस अवसर पर युवा संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री रवि आर्य ने कहा कि युवा समाज ही संपूर्ण समाज के ऊर्जा का स्त्रोत होता है ।इस अवसर पर कार्यक्रम को अखिल भारतीय मध्य देशीय वैश्य सभा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष पारसनाथ गुप्ता मधुबन चेयरमैन प्रतिनिधि शंकर प्रसाद मद्धेशिया प्रसाद नवल मद्धेशिया मनोज मद्धेशिया डॉ विनोद कुमार गुप्ता तथा राष्ट्रीय महामंत्री बसंत गुप्ता युवा संगठन के प्रदेश अध्यक्ष मनीष कुमार गुप्ता नगर अध्यक्ष डॉक्टर रामगोपाल गुप्ता आदि ने संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन युवा के प्रदेश महामंत्री अभिषेक मद्धेशिया तथा जिला महामंत्री वेद प्रकाश आर्य ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश के अध्यक्ष मनीष कुमार मद्धेशिया ने किया। कार्यक्रम में सदस्यता अभियान को पूरी तन्मयता से चला कर के एक दूसरे को जोड़ने का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर संगठन के 8 जनपदों के जिलाध्यक्ष व जिला महामंत्री मौजूद रहे ।कार्यक्रम में मुख्य रूप से मऊ जनपद केजिला अध्यक्ष अखिलेश मद्धेशिया आशीष मद्धेशिया सनी गुप्ता प्रताप गुप्ता रोशन मद्धेशिया संजय कुमार निलेश कुमार दीपक कुमार ओमकार गुप्ता संतोष मद्धेशिया दुर्गेश मद्धेशिया संदीप कुमार आदि मौजूद रहे