मऊ --केजरीवाल सरकार की नीतियों व कार्यक्रमों से प्रभावित तमाम पंचायत प्रतिनिधियों ने थामा आम आदमी पार्टी का दामन
योगीराज में उत्तर प्रदेश बेटियों का कब्रगाह बन गया:संजय सिंह
दो मुकदमें लगने पर आप संसद में फूट फूट कर रोते हो,हम आम आदमी पार्टी के सिपाही है, 14 नहीं चाहे जितने मुकदमे लगवा दो,अन्याय अत्याचार का विरोध जारी रहेगा:संजय सिंह
कृषि कानून में एमएसपी नहीं लिखी,तो आखिर दोगे कैसे? --संजय सिंह
आज संयुक्त राष्ट्र कह रहा कि यूपी में बेटियां सुरक्षित नहीं, और आप योगी जी नाकामी को छिपाने के लिए साजिश की बात कह रहे हैं: संजय सिंह
यूपी में दंगा फैलाने के लिए अंग्रेजी में बनाई गई वेबसाइट? संजय सिंह
*कोरोना घोटाला और कृषि विधेयक गांव गांव घर घर बताइए
: प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह
पूरे दम खम के साथ लड़ना है पंचायत चुनाव,पूरी कर लें तैयारी : प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह
मऊ 06 अक्टूबर 2020
आम आदमी पार्टी ने प्रदेश में सत्ता और व्यवस्था परिवर्तन के लिए पहले ही पूरे प्रदेश में पंचायत चुनाव लड़ाने का एलान किया है। उत्तर प्रदेश में भले ही अभी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की घोषणा नहीं हुई हो लेकिन पंचायत चुनाव में ताल ठोकने के लिए दावेदारों ने तैयारी तेज कर दी है। पंचायती व्यवस्था के माध्यम से सत्ता और व्यवस्था में परिवर्तन लाने के लिए बड़ी संख्या में लोग दिल्ली की केजरीवाल सरकार की नीतियों और कार्यकाल से प्रभावित होकर आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहे हैं।
मंगलवार को मऊ जनपद में पंचायत में पदाधिकारी रहे व चुनाव लड़ चुके जिला पंचायत सदस्य, पूर्व प्रधान, बीडीसी, सामाजिक कार्यकर्ताओं समेत अन्य सैकड़ो लोग पार्टी में शामिल हुए। आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद और उत्तर प्रदेश के प्रभारी संजय सिंह ने सभी को आम आदमी पार्टी की टोपी पहनाकर पार्टी में शामिल कराया।
मऊ में पत्रकारों को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद और उत्तर प्रदेश के प्रभारी संजय सिंह ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र कह रहा है कि उत्तर प्रदेश में बेटियां सुरक्षित नहीं है। जिसकी निंदा पूरी दुनिया में हो रही है वह अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए साजिश की बात कर रहे हैं।ताज्जुब है कि भाजपाई जिनका जन्म व इतिहास दंगे,दहशत,नफरत फैलाने का है वह कह रहे हैं सांप्रदायिक दंगा विपक्ष फैला रहा है। अपना चेहरा शीशे में देखें, उसी तरह काला नजर आएगा,जैसे पुलिस की सुरक्षा में विश्वासघात कर काली स्याही फिकवाई है। आरोपी की फोटो एडीजीओ कानून व्यवस्ता व भाजपा के गिरिराज सिंह के साथ है। उन्होंने कहा कि जिस वेबसाइट का जिक्र कर रहे हैं, वह वेबसाइट अंग्रेजी में है ।अब उत्तर प्रदेश में हिंसा कराने के लिए अंग्रेजी में बेबसाइट चलाई जाएगी। हमारे यहां कहावत है मति मार गई। मठ के बाबा ने उत्तर प्रदेश की मति मार दी है। योगीराज में उत्तर प्रदेश बेटियों का का कब्रगाह बन गया है।इनको सीएम बने रहने का हक नहीं है। हाथरस में आज एक 6 साल की बच्ची के साथ बलात्कार का मामला प्रकाश में आया है।
आम आदमी पार्टी सांसद ने कहा कि योगी जी आप पर तो दो मुकदमे लगे और आप संसद में फूट फूट कर रोने लगे। मेरे ऊपर 4 महीने में 14 मुकदमा लिखवा दिए देशद्रोह की धारा लगवा दी आप अपने को ठाकुर कहते हैं लेकिन कैराना हरकत करते हुए मेरे ऊपर सीट पीछे हमला कर आया। आपने ठाकुरों का नहीं कायरों का काम किया है। हमाम आदमी पार्टी के सिपाही हैं।आपके अन्याय अत्याचार के खिलाफ जुल्म और जाति के खिलाफ आवाज उठाता रहूंगा। आपने हाथरस के बच्ची के गांव को ऐसा बना दिया,जैसे कि वह हिंदुस्तान का हिस्सा है ही नहीं। निर्भया कांड की वकील मिलने गई तो उसको अधिकारी धमका रहे हैं। आप अपने आप को हिंदुस्तान का तुगलकत समझते हैं।
प्रदेश प्रभारी ने कहा कि 75 जिलों में कोरोना घोटाला हुआ। मैंने खुलासा किया कि जब श्मशान में लाशें बिछीं थी तो भाजपा के लोग, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्मशान में दलाली खाने काम कर रहे थे, भ्रष्टाचार कर रहे थे। 800 का आक्सीमीटर 5000 में,1600 का थर्मामीटर 13000 में खरीदा।800-800 सौ पर्सेंट कमीशन खाया। 145000 का एनालाइजर चाइना से 330000 में खरीदा।उन्होंने कहा कि
जनता को एकजुट होकर इन मुद्दों पर संघर्ष के लिए तैयार होना होगा। आम आदमी संघर्ष में साथ खड़ी है। जाति, धर्म की राजनीति से किसी का भला नहीं हो सकता।सवाल किया कि कृषि कानून में कहीं एमएसपी नाम का शब्द नहीं लिखा,जब कानून में नहीं लिखा तो एमएसपी कैसे दोगे।कानून में असीमित भंडारन कि बात लिखी है,यह किसान तो कर नहीं सकता,बड़े-बड़े पूंजीपति ही करेंगे।
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि आप रेलवे बेंच देते हो,आप बेंच देते हो,आप हवाई जहाज बेंच देते हो, कोई सेक्टर बचा नहीं बेचने के लिए। अपने कर्मचारियों पर भरोसा कीजिए, निजीकरण पर मत जाइए फर्स्ट आचार अंकुश लगाइए। दिल्ली में अापसे अच्छी और सस्ती बिजली मिल रही है।
प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने कहा कि पार्टी ने पंचायत चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है।सभी कार्यकर्ता दमखम से चुनाव की तैयारी में जुट जाएं। उन्होंने आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं व पदधिकारियों को गांव गांव जाकर कोरोना की महामारी में योगी सरकार की ओर से आक्सीमीटर,थर्मोमीटर व एनलाइजर की खरीद में घोटाले और कृषि विधेयक द्वारा किसानों को पूंजीपतियों के हाथ गिरवी रखे जाने की बात पहुंचाने का निर्देश दिया।
कार्यकर्म में फतेहपुर मंडाव के जिला पंचायत सदस्य सुनील यादव व शुभई चौहान, क्षेत्र पंचायत सदस्य में घोसी के राम शरण प्रसाद, दोहरीघाट के राम अवध यादव ,दोहरीघाट के ही संजय भारती, घोसी के अरुण कुमार यादव, घोसी के ही स्वामीनाथ प्रसाद, फतेहपुर मंडाव के महेश चौहान, ग्राम प्रधान में दोहरीघाट के राजू चौहान बड़गांव के रहमान समेत विभिन्न राजनीतिक दलों सपा,भाजपा से जुड़े लोगों ने पार्टी का दामन थाम लिया। जिन्हें पार्टी का सदस्यता प्रमाण पत्र भी दिया गया।
कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष शाह आलम उल्फत, जिला महासचिव अविनाश सिंह, जिला मिडिया प्रभारी एहतेशाम अहमद,जिला संयोजक ए के सहाय, मोहम्मद आदिल,विक्रम जीत, सन्तोष सिंह, एजाजुद्दीन सिद्दीकी,मनोज सिंह,कमलेश दि्वेदी, पुष्पेन्द्र राणावत, संजीव रावत आदि मौजूद रहे।

