मऊ --राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी व लालबहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई, गाँधी जी ने अहिंसा के मार्ग पर चलकर देश को दिलाई थी आज़ादी -तैय्यब पालकी

मऊ नाथ भंजन-- गाँधी जी के जन्म दिवस के अवसर पर नगर पालिका परिषद में पालिका अध्यक्ष मु0 तैय्यब पालकी ने प्रातः 8 बजे झण्डारोहण किया। झण्डारोहण कर राष्ट्रगान के पश्चात् राष्ट्रपिता करमचन्द गाँधी जी एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 लाल बहादुर शास्त्री के चित्रों पर माल्यार्पण किया गया।
इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी संजय कुमार मिश्रा नें गाँधी जी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जीवनी पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने गाँधी जी के कारनामों को बताते हुये कहा कि मोहन दास करम चन्द गाँधी एक निडर एवं अहिंसा वादी नेता थे, जिन्होंने जनता के मौलिक अधिकारों एवं उनको स्वतन्तत्रा के प्रति जागरूक किया। उन्होंने कहा कि लाल बहादुर शास्त्री ने देश के प्रधानमंत्री के रूप में किसानों के जीवन स्तर को ऊपर उठाने में काफी मदद की। उनका मानना था कि यदि किसान मजबूत हुआ तो देश को मजबूती मिलेगी। आज ये दोंनों राजनेता हमारे बीच नहीं हैं पर उनके द्वारा दिया गया संदेश हमारे बीच मौजूद है।
पालिकाध्यक्ष तय्यब पालकी ने कहा कि भारत की आजादी में राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी ने अहिंसा के मार्ग पर चल कर देश को अंग्रेजो के चंगुल से आज़ाद कराया था। यह समुचे विश्व के लिये एक अद्वितीय एवं अत्यन्त महत्वपूर्ण संदेश है जो आज के अशान्तिपूर्ण वातावरण में पूरे विश्व के लिये अनुकरणीय है। पालिका अध्यक्ष ने कहा कि हमारा कर्तब्य है कि हम हर प्रकार की सामाजिक बुराइयों एवं गन्दगियों को दूर कर भारत में स्वच्छ समाज की स्थापना करें, और इसके लिये हमें राष्ट्रपिता गाँधी जी की सीख एवं उनके आदर्शें का पालन करना होगा। श्री पालकी ने कहा कि हमें अपने कार्याें एवं कर्तब्यों की समीक्षा करने की आवश्यकता है ताकि हम सामाजिक, राजनैतिक एवं धार्मिक मूल्यों को समझ एवं अपना कर देश की समृद्धि में आने वाली रूकावट को दूर कर सकें।
पालिकाध्यक्ष ने कहा कि महात्मा गाँधी ने जिस भारत का सपना देखा था उस में आजादी के साथ राजनैतिक पारदर्शिता और स्वच्छ एवं विकसित देश तथा आत्मनिर्भर भारत की कल्पना भी शामिल थी जिसे हमें एक साथ मिलकर क्रिया रूप देना है। उन्होंने कहा कि हमें पूरे नगर को साफ रखने के लिये खुद से तैयार रहना चाहिये क्यों कि बेहतर समाज की स्थापना में सफाई का बहुत बड़ा योगदान है। पालिकाध्यक्ष ने नगर वासियों से अपील करते हुए कहा कि वे खुले में शौच न करें, शौच हेतु शौचालय का ही प्रयोग करें, कूड़े-कचरों को इधर उधर न फेंके बल्कि इसे पालिका द्वारा निर्धारित स्थानों पर ही डालें ताकि पूरा नगर साफ सुथरा बना रहे।
सभा के समापन के पश्चात् सफाई के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले पालिका कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र दिया गया तथा स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत पालिकाध्यक्ष व पालिका के कर्मचारियों द्वारा नगर पालिका परिसर एवं पूरे कार्यालय की सफाई की गयी तथा प्रधानमंत्री द्वारा घोषित ''स्वच्छ भारत अभियान'' के तहत पालिका द्वारा नगर में विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है।
इस मौके पर अधिशासी अधिकारी संजय कुमार मिश्रा, कर अधीक्षक गुफरानुल हई, सफाई निरीक्षक सत्य प्रकाश, नरेन्द्र कुमार व नरेश कुमार, चन्द्रिका प्रसाद, धर्मेन्द्र कुमार पाण्डेय, कमलेश पाण्डेय आदि उपस्थित थे।