मऊ --बिजली से परेशान छात्रों ने अधिशासी अभियंता सुबोध कुमार का धरना स्थल पर पुतला फूंका, जमकर की नारेबाजी

बिजली से परेशान छात्रों ने अधिशासी अभियंता सुबोध कुमार का धरना स्थल पर पुतला फूंका, जमकर की नारेबाजी मऊ --आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मऊ जिले के कार्यकर्ताओं द्वारा xcn मऊ वा बिजली विभाग मऊ के दो पुतले बनाकर आजमगढ़ तिराहे से होते हुए बिजली विभाग कार्यालय जहां बिजली विभाग के कर्मचारियों द्वारा धरना दिया जा रहा था वहां पर जाकर लगभग आधे घंटे तक नारेबाजी की उसके बाद दोनों पुतले जलाए पुतला जलाते समय प्रशासन एवं कर्मचारियों के साथ विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं की हाथापाई भी हुई जिसमें कुछ कार्यकर्ताओं को चोट भी आई इसके बावजूद भी परिषद के कार्यकर्ताओं ने पुतला फूंका एवं 10 कार्यकर्ताओं ने 1000 लोगों के बीच में पुतला फूंक कर यह दिखाया और प्रशासन को समझाने की कोशिश की कि यदि छात्र हितों के लिए प्रशासन ने जल्दी कोई निर्णय नहीं लिया तो विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता उन कर्मचारियों को उन्हीं भाषा में समझाएंगे जिन भाषा में वह समझना चाहते हैं पुतला जलाते समय बिजली विभाग मुर्दाबाद मऊ xcn मुर्दाबाद बिजली विभाग तेरी तानाशाही नहीं चलेगी छात्रों हितों का हनन हुआ तो खून बहेगा सडको पर ऐसे नारे लगाए गए परिषद के जिला संयोजक सुधांशु सिंह ने कहा कल से लाइट ना होने की वजह से प्रत्येक घर में रहने वाला विद्यार्थी ऑनलाइन शिक्षा से वंचित हो रहा है आने वाले अक्टूबर महीने में हाफ इयरली पेपर है एवं 11 अक्टूबर को यूपीपीएससी का का एग्जाम है यदि बिजली नहीं रहेगी तो विद्यार्थी कैसे तैयारी कैसा करेगा कैसे पढ़ाई करेगा
 शुभम गुप्ता ने कहा यदि आपको शासन प्रशासन से किसी भी प्रकार की नाराजगी है धरना प्रदर्शन करना है तो आप जाकर लखनऊ में करिए ना कि आम जनमानस को परेशान करें ,आप सभी को आपकी सैलरी मिलती है और आप उसी जनता को परेशान कर रहे हैं इस प्रकार के कड़े शब्दों का उपयोग करते हुए उनको जल्दी से जल्दी इस आंदोलन को खत्म करने के लिए दबाव बनाया इस मौके पर आयुष, आनंद,अवनीश, सूरज सार्थक ,एवं नगर मंत्री ओमकार, रितेश, शिवम,वीर प्रताप आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे