मऊ : शहर के भुजौटी स्थित बाल गृह बालिका पर गांधी जयंती पर विविध कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया गया। इस दौरान जिला प्रोबेशन अधिकारी समर बहादुर सिंह ने कहा कि गांधी जी के बताए रास्ते पर चलना ही उनके प्रति सच्ची देशभक्ति है। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने देश के लोगों को नसीहत देकर आजादी दिलाई लेकिन कुछ चंद राजनीतिक दलों की वजह से बिखराव है। इसे सभी को सजोने की जरूरत है। इस अवसर पर महिला हेल्पलाइन, 112 पुलिस सहायता, 1090 ओमेन पावर हेल्प लाइन एवं महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ, वन स्टाफ सेंटर, महिला शक्ति केंद्र एवं घरेलू हिंसा से संबंधित तमाम प्रकार की समस्याओं के निराकरण के उपाय बताए गए गए हैं तथा महिलाओं को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बाल कल्याण समिति विनीता पांडेय, शिवकुमार, डा. विजय नरायन पांडेय, शशिप्रकाश राय, शिवानंद, संध्या सिंह, सुनीता व अंजली, मीरा यादव, शिखा मिश्रा, रंजना, कृतिका राय उपस्थित थीं।

