हलधरपुर --गांधी एवं शास्त्री जयंती पर अमित सिंह के साथ युवाओं ने लगाया एक दर्जन पेड़

रतनपुरा (मऊ)। हलधरपुर ग्राम पंचायत में गांव के युवाओं द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 151वीं और पूर्व प्रधानमंत्री
लाल बहादुर शास्त्री की जयंती उत्साह पूर्वक मनाई गई ।युवाओं ने देश के इन दोनों धरोहरों के सम्मान में उनके चित्र पर माल्यार्पण किया गया, और उन्हें नमन करने के उपरांत युवाओं द्वारा
 ग्राम हलधरपुर , मऊ में पौधरोपण का कार्य किया गया। ग्राम पंचायत से श्री काली माता मंदिर की तरफ जाने वाले रास्ते में एक दर्जन पेड़ लगाए गए। 
इस पुनीत कार्य में श्री कालीजीं सेवा समिति व नवयुवक मंगलदल हलधरपुर के कार्यकर्ताओं ने व्यापक रूप से अपना योगदान दिया। जिसमें प्रमुख रुप से राजू सिंह,नित्यानंद सिंह,बिजेंद्र सिंह,अंकित सिंह,सौरभ सिंह, सिपु सिंह,राजा सिंह ,मनीष सिंह मिल्खा,निखिल सिंह,अंश सिंह,अजित यादव,राजिंद्र शर्मा,हरिकेश शर्मा,सगीर अहमद, शत्रुघ्न चौरसिया, इत्यादि थे।