मऊ --ग्लोबल हैंड वाशिंग डे के अवसर पर हाथ धोने के सजीव वैज्ञानिक विधि का किया गया प्रदर्शन


जनपद मऊ के क्षेत्रीय आयुर्वेदिक व यूनानी अधिकारी डॉ. जयराम यादव जी के कुशल निर्देशन में योग वैलनेस सेन्टर कासिमपुर यूनानी  योग वैलनेस सेन्टर नगर मऊ आयुर्वेद विधा* तथा *"दयानंद बाल विद्या मंदिर"* के संयुक्त तत्वावधान में आज आर्य समाज के प्रांगण में हाथ धोने के वैज्ञानिक पद्धति का सजीव प्रशिक्षण व प्रदर्शन जनपद के योग प्रशिक्षकों विश्वा गुप्ता, संजीत शर्मा व पद्मा राय द्वारा SUMANK (सुमन - के) एक्रोनिम के माध्यम से किया गया जिसमें क्रमशः सामने,उल्टा,मुट्ठी,अंगूठा,नाखून, कलाई के माध्यम से समग्र हाथ की साफ सफाई करने को बताया गया । उक्त श्रृंखला में प्रबंधक अशोक आर्य ने इस कोरोना महामारी से बचने हेतु नियमित हाथ को स्वच्छ रखने और सैनिटाइज करने हेतु प्रेरित किया और विद्यालय के प्रधानाचार्य ने 20 सेकंड तक हाथ को साफ रखने और शारीरिक दूरी का पालन करने व मास्क पहनने को राष्ट्र निर्माता अध्यापकों को प्रेरित किया और वहीं अध्यापक मनीष आर्य जी ने कहा कि नियामित रूप से हाथ व शरीर की सफाई करने से कोरोना बीमारी ही क्या सभी संक्रामक रोगों पर विजय पाई जा सकती है।