आगामी दशहरा, रामलीला, भरत मिलाप के दृष्टिगत जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक हुई सम्पन्न, गाइडलाइन के अनुसार मनाये त्योहार

 मऊ --जिलाधिकारी अमित सिंह बंसल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संपन्न हुई। वही जिलाधिकारी से पूछने पर बताया कि आगामी त्यौहार को कोविड-19 के दृष्टिगत रखते हुए किस तरह मनाना है इसके लिए शासन द्वारा जो भी गाइडलाइन जारी किया गया है उसके अनुसार ही त्यौहार मनाए , इस आयोजनों के लिए स्थल पूर्व में चिन्हित कर उसकी सीमा सुनिश्चित करते हुए विस्तृत साइट प्लान तैयार कर लिया जाए जिससे शारीरिक दूरी बनाए रखने, प्रत्येक कार्यक्रम स्थल पर सैनिटाइजेशन, थर्मल स्कैनिंग उपकरणों की पर्याप्त सुविधा होनी चाहिए, कार्यक्रम स्थल पर दर्शकों एवं आगंतुकों के प्रवेश एवं निकास के अलग-अलग रास्ते बनाएं जाने चाहिए, सभी दर्शक को फेस कवर/मास्क का उपयोग कर कार्यक्रम स्थल के अंदर आने की अनुमति दें, कार्यक्रम परिसर में आवश्यकता अनुसार स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था करें तथा इसमें प्राथमिकता पर डिस्पोजल कप या गिलास का प्रयोग करे, कंटेनमेंट जोन में त्योहार मनाए जाने की अनुमति नहीं है, कार्यक्रम के आयोजक एवं प्रबंधक 65 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों, गंभीर रोग से ग्रसित व्यक्तियों, गर्भवती महिलाओं तथा 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को घर पर सुरक्षित रहने की सलाह दें, मूर्तियों की स्थापना पारंपरिक परंतु खाली स्थान पर की जाए एवं उनका आकार छोटा रखा जाए तथा मैदान की क्षमता से अधिक लोग ना रहे हैं, चौराहे तथा सड़क पर कोई मूर्ति, ताजिया न रखी जाए, सामूहिक खान-पान, लंगर और निदान आदि कार्यक्रमों में भोजन बनाने वितरण एवं आवश्यक वस्तु के डिस्पोजल आदि में शारीरिक दूरी के नियमों तथा स्वच्छता एवं हाइजीन का पालन सुनिश्चित किया जाए, मूर्तियों के विसर्जन में यथासंभव छोटे वाहनों का प्रयोग किया जाए तथा मूर्ति विसर्जन के कार्यक्रम में कम से कम व्यक्ति उपस्थित हो। उक्त अवसर पर उमाशंकर उमर, नगर पालिका अध्यक्ष तैय्यब पालकी, मदन देववंशी, जलज सिंह, श्याम करन राय, मदन सिंह रामलीला समिति, नीरज शाही, लक्ष्मीकांत गुप्ता वलीदपुर द्वारा सरकार की गाइडलाइंस के अनुसार त्यौहार मनाने का आश्वासन दिया तथा सरकार की जो भी दिशा निर्देश है उसी के अनुसार कार्यक्रम को करने के लिए कहा गया। उक्त अवसर पर पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चंद्रभान द्वारा बताया गया कि कोविड-19 इस साल की सबसे बड़ी चुनौती है इसलिए कोई भी त्यौहार कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए ही मनाएं तथा आपस में एक उचित दूरी बनाये एवं मास्क का उपयोग अवश्य करें।उन्होंने बताया कि जनता की सुरक्षा करना भी धार्मिक कमेटी का एक कार्य है त्यौहार को रोकना किसी का उद्देश्य नहीं है आपलोग अपने घरों में रहकर त्यौहार को मना सकते हैं। पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि सोशल मीडिया पर बहुत सी अफवाह फैलाई जाती हैं ऐसा करने वाले व्यक्ति के खिलाफ कठोर से कठोर कार्यवाही की जाएगी तथा उसके खिलाफ गैंगस्टर का मुकदमा भी दर्ज करा दिया जाएगा। उक्त अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि कोरोना काल का समय चल रहा है इसलिए आप सभी लोग एक निश्चित दूरी के साथ रहकर तथा शासन का जो भी दिशा निर्देश है उसके अनुसार ही त्यौहार को मनाएं। उन्होंने बताया कि सर्दी का मौसम शुरू हो रहा है इसमें खासी, सर्दी, जुखाम ज्यादा होता है तथा सर्दी के मौसम में कोरोना के बढ़ने का अनुमान लगाया जा रहा है इसलिए आप जब भी घर से बाहर निकले तो मास्क का उपयोग अवश्य करें एवं आपस मे एक निश्चित दूरी बनाए रखे। कार्यक्रम का संचालन राजेश श्रीवास्तव द्वारा किया गया।
उक्त अवसर पर अपर जिलाधिकारी, मुख्य राजस्व अधिकारी, नगर मजिस्ट्रेट, उप जिलाधिकारी, समस्त थाना अध्यक्ष सहित शान्ति समिति के अध्यक्ष उपस्थित रहे।