बोर्ड द्वारा विकास की प्रस्तावित 99 योजनायें पारित,निज़ामुद्दीनपुरा में वाटर पार्क बनाये जाने व नगर क्षेत्र में चिन्हित 18 स्थानों पर सी0सी0टी0वी0 कैमरा लगाने का, विशेष रूप से रास्तों व सड़कों की मरम्मत, नगर क्षेत्र की सफाई, पेय जलापूर्ति, नगर का विकास एवं जनता की सुविधा सबसे पहली प्राथमिकता-तय्यब पालकी

मऊनाथ भंजन मऊ। आज नगर पालिका परिषद के बैठक कक्ष में बोर्ड की बैठक सम्पन्न हुयी। इस बैठक की अध्यक्षता नगर पालिका परिषद के चेयरमैन मुहम्मद तय्यब पालकी ने की। इस बैठक में पालिकाध्यक्ष द्वारा 99 महत्वपूर्ण प्रस्ताव पेश किये गये जिन पर बोर्ड ने सर्व सम्मति से अपनी मुहर लगा दी, जिसके पीछे शहर के विकास की गति को तीव्रता प्रदान करने का उद्देश्य दृष्टिगत रहा। उक्त बैठक में प्रस्तुत प्रस्तावों में रास्ता व सड़क निर्माण, पेय जलापूर्ति, पथ-प्रकाश आदि जैसी नागरिक सुविधाओं की उपलब्धता व जनकल्याणकारी मुद्दे प्रमुख रूप से छाये रहे। पिछली बैठक की कार्यवाही की समीक्षा भी की गयी। नगर भर में हो रहे निर्माण कार्याें को गुणवत्ता के अनुरूप कराये जाने के साथ ही स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत शहर को साथ-सुथरा बनाये रखने, 3000 अदद पी0वी0सी0 डस्टबिन की क्रयदारी, 300 अदद रिफ्यूज काम्पैटर डस्टबिन की क्रयदारी, 200 अदद कन्टैनर पल्सर डस्टबिन की क्रयदारी, ब्लीचिंग पावडर, मैलाथीयान, मच्छर मार दवा की क्रयदारी, पी0वी0सी0 पोर्टेबुल यूरिनल/टायलट की क्रयदारी, 02 अदद क्षमता 5000 लीटर पानी के टैंकर की क्रयदारी, 04 अदद ट्रैक्टर ट्राली सहित की क्रयदारी, 01 अदद स्कीड स्टीयर लोडर की क्रयदारी के निर्णय के साथ पालिका सम्पत्ति की सुरक्षा हेतु चहारदीवारी का निर्माण, नगर क्षेत्र में चिन्हित विभिन्न 18 स्थानों पर सी0सी0टी0वी0 कैमरा लगाये जाने व निज़ामुद्दीन पुरा में पालिका की भूमि पर वाटर पार्क बनाये जाने एवं फीकल स्लज मैनेजमेन्ट साल्यूशन योजना में एस0टी0पी0 निर्माण हेतु जल निगम मऊ को लगभग 2000 वर्ग मीटर भूमि निःशुल्क दिये जाने व मुहल्ला हठ्ठीमदारी स्थित पालिका द्वारा निर्मित सिन्धी रिफ्यूजी कालोनी का मालिकाना हक दिये जाने के सम्बन्ध में पत्र प्रेषित किये जाने का निर्णय लिया गया। इसकेे इलावा बैठक में जनहित तथा नगर के विकास को ध्यान रखते हुये पेश किये गये सभी 99 प्रस्तावों को बोर्ड की इस बैठक में उपस्थित सभासदों द्वारा सर्व सम्मति से पास कर दिया गया। इसके इलावा सभासदों द्वारा उठाये गये अन्य मुद्दों पर भी चर्चा हुयी एवं वार्ड नं0 12 के सभासद रहे स्व0 मंज़ूर अहमद के निधन पर संवेदना भी व्यक्त की गयी।
बैठक में पालिकाध्यक्ष मुहम्मद तय्यब पालकी ने प्रस्तावों को सर्व सम्मति से पारित होने पर सभासदों का आभार व्यक्त किया। पालिकाध्यक्ष ने कहा कि आप द्वारा नगर के विकास के प्रति आज अति महत्वपूर्ण कार्य किया गया है। आप द्वारा पारित प्रस्तावों से नगर अपने विकास की नयी मन्जिल तय करेगा जिसमें आपका समान सहयोग शामिल है। पालिकाध्यक्ष ने कहा कि बोर्ड के उद्देश्यों में नगर का विकास एवं जनता की सुविधा हमारी प्राथमिकता है। नगर की उन्नति हमारे द्वारा बनायी जाने वाली विकास योजनाओं पर निर्भर करती है। इसी लिये हम विशेष रूप से जनता को सुविधा पहुँचाने वाली योजनायें बनाकर नगर के विकास को सुदृढ़ बनाने हेतु संकल्पित हैं। श्री पालकी ने कहा कि अवाम की सुध-बुध लेने और शहरियों को हर प्रकार की नागरिक सुविधायें उपलब्ध कराने हेतु मैंने प्रयास किया है। आज इस बैठक में अति महत्वपूर्ण प्रस्तावों को बोर्ड द्वारा पारित किया गया है। इन योजनाओं के क्रियांवयन से जल्द ही नगर में चैतरफा विकास की नई लहर दिखाई देगी। बोर्ड के समक्ष पेश किये गये सभी प्रस्तावों को पारित कर दिये जाने के उपरान्त श्री पालकी ने सम्मानित सभासदों से संकल्प एवं विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुये उक्त बातें कहींे, जिस पर सभासदों ने भी नगर के विकास हेतु उनका साथ देने का पूर्ण आश्वासन दिया। उन्हांेने कहा कि हमारे शहर की उन्नति के लिये बोर्ड द्वारा पारित ये प्रस्ताव विकास का अहम हिस्सा हैं, जिस में आपका योगदान बहुमूल्य है।
बैठक में अधिशासी अधिकारी संजय कुमार मिश्रा, सम्मानित सभासदगण, कर अधीक्षक-गुफरानुल हई, अवर अभियंता निर्माण सी0पी0 दूबे, सफाई निरीक्षक-,सत्य प्रकाश, निर्माण लिपिक-धर्मेंन्द्र कुमार पाण्डेय, प्रकाश निरीक्षक-चन्द्रिका प्रसाद, आदि उपस्थित रहे।