मऊ -- पालिकाध्यक्ष मु0 तय्यब पालकी ने नगर क्षेत्र के वार्ड नं0 35 मुहल्ला बुलाकीपुरा में दक्षिण टोला रोड पर मऊ गैस एजेंसी के दक्षिण से मुनीर अहमद तक लगभग 22.54 लाख रुपये की लागत से निर्मित नाली व आर0सी0सी0 इण्टरलाकिंग एवं बुलाकीपुरा में कब्रिस्तान के पास से श्री सरवर ज़हीर ओसवाल के कारखाना से कासिमपुरा कब्रिस्तान होते हुए घरनईया पोखरी तक लगभग 22.08 लाख रुपये की लागत से निर्मित नाली व आर0सी0सी0 इण्टरलाकिंग कार्य का लोकार्पण क्षेत्रीय सभासद प्रतिनिधि सरवर ज़हीर ओसवाल की मौजदूगी में किया। उक्त कार्य संयुक्त रुप से लगभग 44.62 लाख रुपये की लागत से निर्मित हुए है। पालिकाध्यक्ष ने जब उक्त कार्य का लोकार्पण फीता काटते हुए किया तो क्षेत्रवासी खुशी से गदद हो उठे। इस मौके पर वार्ड सभासद प्रतिनिधि एवं क्षेत्रीय जनता नेे नगर क्षेत्र में हो रहे तेजी से विकास कार्याें के प्रति पालिकाध्यक्ष का भव्य स्वागत एवं आभार व्यक्त किया। सभासद प्रतिनिधि सरवर ज़हीर ओसवाल ने कहा कि गैस एजेंसी के दक्षिण से घरनईया पोखरी तक रोड काफी जर्जर हालत में था। इस रोड का निर्माण पालिका द्वारा कराये जाने से आम जनता में जहां बेहद खुशी का माहौल है तो वही लोगो को आवागमन में काफी सुविधा मिलेगी। क्षेत्रवासियों ने पालिकाध्यक्ष से मूत्रालय व शौचालय बनवाने तथा उक्त रोड पर बैरियर लगाने की मांग की ताकि रास्ते पर बड़े ट्रको का आवागमन न हो सके।
लोकार्पण के इस अवसर पर लोगों को सम्बोधित करते हुये पालिकाध्यक्ष मुहम्मद तय्यब पालकी ने क्षेत्रवासियों की मांगो को पूर्ण करने का आश्वासन दिया। पालिकाध्यक्ष ने कहा कि हम नगर को प्रत्येक आवश्यकताओं की पूर्ति के लिये आवश्यक एवं नागरिक सुविधा वाली योजनाओं को क्रिया रूप देकर यहां के आम लोगों को राहत पहुँचाने के काम में लगे हुये हैं। उन्होंने कहा कि मऊ नगर लगातार उन्नति के मार्ग पर अग्रसर है। श्री पालकी ने बताया कि आने-जाने में अधिक सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से ही नगर के सभी वार्डाें के मेन रोड से लगी सभी मुख्य गलियों पर नम्बर लगाये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम जनहित में आपकी क्षेत्रीय समस्याओं को संज्ञान में लेकर त्वरित निपटारा कर रहे हैं। श्री पालकी ने बताया कि नगरवासियों के हितों को मद्देनजर रखते हुये नगर के समुचित विकास के मार्ग को प्रशस्त किया जा रहा है।
इस अवसर पर मुख्य रूप से सभासद प्रतिनिधि सरवर ज़हीर ओसवाल, राजू एजेन्ट, मंजर कमाल, सन्नी सोनकर, अनस, उमर, इफ्तेखार, वसीम, सरफराज़, फैयाज़ आदि के अलावा बड़ी संख्या में क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे।

