लखनऊ --यूपी में 19 अक्टूबर से खुलेंगे स्कूल, जानिये क्या-क्या रहेगी व्यवस्था

यूपी में 19 अक्टूबर से खुलेंगे स्कूल, जानिये क्या-क्या रहेगी व्यवस्था 

अभिभावक की लिखित सहमति से ही स्कूल आएंगे छात्र
स्कूल न आकर घर से ऑनलाइन क्लास करने पर भी माने जाएंगे प्रजेंट   वाराणसी. कोरोना महामारी के चलते इस साल शैक्षिक सत्र बुरी तरह से प्रभावति हुआ है। संक्रमण के खतरे को देखते हुए सरकार ने स्कूलों को बंद रखा। धीरे-धीरे अनलाॅक 5 तक पहुंचने पर अब सात माह बाद स्कूल खोले जाने का आदेश दे दिया गया है। 19 अक्टूबर से उत्तर प्रदेश में कुछ पाबंदियों के साथ स्कूल खोले जाने का आदेश सरकार ने दिया है। हालांकि अभी पहले चरण में केवल 9वीं से लेकर 12वीं तक के स्कूलों को ही खोला जाएगा। पर छात्र स्कूलों में तभी आ सकेंगे जब उनके अभिभावक लिखित सहमति देंगे। यही नहीं छात्र स्कूल आने के बजाय घर से ही ऑनलाइन क्लास कर लेंगे तब भी उन्हें प्रजेंट मान लिया जाएगा। स्कूलों में संक्रमण से बचाव के लिये सरकार की गाइडलाइन के हिसाब से व्यवस्था की जाएगी।
इन गाइड लाइन्स के तहत चलेंगे स्कूल-----------------------------------------------       
अभिभावकों की लिखित सहमित से ही छात्र-छात्राएं स्कूल आ सकेंगे
स्कूल द्वारा किसी पर भी स्कूल आने के लिये दबाव नहीं बनाया जाएगा
स्कूल आने के बजाय घर से ऑनलाइन क्लास करने पर भी मानी जाएगी प्रजेंट
कक्षाएं दो पालियों में संचालित कराई जाएंगी
स्कूल में दो बेड का एक मेडिकल रूम बनाना होगा
छात्रों को अलग-अलग पालियों में बुलाया जाएगा
मेडिकल रूम में मास्क, थर्मल स्कैनर, पल्स ऑक्सीमीटर समेत मेडिकल सुविधाएं होंगी
स्कूल के कमरों की खिड़कियां और दरवाजे खुले रहेंगे
बच्चों की भीड़ इकट्ठा करने वाला कोई आयोजन नहीं होगा
असेंबली और लंच सहित गतिविधियों पर रोक रहेगी
स्कूल खुलने के पहले और बाद में कक्षाओं और खेल के मैदान को सेनेटाइज किया जाएगा
स्कूली वाहन भी सेनेटाइज होंगे, वाहन में क्षमता से आधे बच्चों की अनुमति दी गई है,स्कूल वाहन में स्कूल का कोई अटेंडेंट जरूरी होगा