आज मऊ भाजपा नगर पच्छिमी मण्डल द्वारा पण्डित दीन दयाल उपाध्याय जी का 104वी जयन्ती बड़े ही धूम धाम से मनाई गई उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किया गया । अध्यक्षता कर रहे श्री राहुल उपाध्याय जी ने बताया कि पण्डित दीन दयाल उपाध्याय जी भारतीय जनसंघ के चिंतक व प्रेरणाश्रोत थे एवम जनसंघ के अध्यक्ष भी रहे।हमेशा भारत को मजबूत बनाने के लिए तत्पर थे।वह एकात्म मानववाद के प्रेरक होने के साथ भारतीय संस्कृति एवं सनातन परम्परा को विकसित करने का संकल्प भी लिया था। विनोद गुप्ता ने उनके जीवनी के बारे में बताया कि 25 सितम्बर1916 को मथुरा के एक गांव में उनका जन्म हुआ उनके पिता श्री भगवती प्रसाद व माता रामप्यारी देवी थी। इस मौके पर वरिष्ठ नेता श्री सतीश चंद्र वर्मा, विजय वर्मा,राजन सिंह,मनीष कुमार वर्मा,आलोक विश्वकर्मा, बाबूलाल, गोपाल,सुजीत शर्मा, विनोद मौर्या,गौतम मौर्या, अवधेश सोनकर,आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे