रोटरी कलब ने किसानों को पौधे और वृक्षारोपण वितरित किया ।

मऊ --- भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 70 वें जन्म दिवस के अवसर पर रविवार को रोटरी क्लब मऊ नाथ भंजन की ओर से लोक कल्याण सेवा न्यास द्वारा पर्यावरण के संरक्षण एवं संवर्धन के लिये चयनित गाँव कासिमपुर में वृक्षारोपण एवं किसानों को पौधे वितरित किया गया। यहां पर पर्यावरणविद द्वारा किसानों को पौधे लगाने की विधि के बारे में जागरूक किया गया, ताकि जीवनदायिनी पौधों का संरक्षण सुरक्षित हो सके।
वृक्षारोपण के मौके पर रोटरी क्लब के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ चिकित्सक भाजपा नेता डॉक्टर एचएन सिंह ने कहा कि मौजूदा समय में पर्यावरण को बचाने के लिए रोटरी क्लब मऊनाथ भंजन ने गांव गांव मैं जाकर वृक्षारोपण शुरू कर दिया है। योजना के तहत विभिन्न गांवों में वृक्षारोपण सुरक्षित कराया जाएगा ताकि हरियाली और जीवन एक साथ चल सके।
कासिमपुर गांव में किसानों के बीच डॉ श्री सिंह ने आम के उन्नत किस्म के आम्रपाली, स्वर्ण रेखा, लंगड़ा आदि के पौधों को किसानों के बीच वितरित किया । जबकि रोटरी क्लब के सदस्यों एवं पदाधिकारियों ने वृक्षारोपण किया । 
इस मौके पर रोटेरियन एवं आई एम ए मऊ के पूर्व अध्यक्ष डॉक्टर संजय सिंह ने कहा कि देश के हर नागरिक को पौधरोपण करने की जरूरत है साथ ही किसानों के बीच रहकर उनकी समस्याओं को जानना वक्त की आवश्यकता है, क्योंकि लॉकडाउन के दौरान किसानों के अनाज ही जीवन के लिए सच्चा मित्र साबित हुआ। ऐसे में किसानों को उन्नत किस्म की बीज और पौधे उपलब्ध कराना हम सबका दायित्व है।
पर्यावरणविद एवं कार्यक्रम के संयोजक एसपी दुबे ने कहा कि पौधा लगा देना ही मात्र दायित्व की पूर्ति नहीं हुई बल्कि किसानों को पौधरोपण की मुकम्मल जानकारी मिलनी चाहिए । यहां पर श्री दुबे ने किसानों को पौधे लगाने की विधियों की बारे में जानकारियां दी।
लोक कल्याण सेवा न्यास के अध्यक्ष आनंद प्रताप सिंह ने भी किसानों को ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने की सलाह दी।
 अंत में रोटरी क्लब के सचिव प्रदीप सिंह ने सभी के प्रति आभार जताया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा नेता आनंद कुमार, मृत्युंजय द्विवेदी, डॉक्टर असगर अली, डॉक्टर अरविंद श्रीवास्तव, सचिव प्रदीप सिंह,क्लब के पूर्व अध्यक्ष गिरिराज शरण अग्रवाल, ग्राम प्रधान हरिशंकर यादव माधव प्रकाश पाण्डेय त्रिभूवन पाण्डेय नकुल यादव उमेश यादव राजन वैदिक सुनील चौहान अजय मौर्या अशोक कुमार वृजमोहन जी
आदि ग्रामीण मौजूद रहे।