मऊ --तमसा ओवर ब्रीज जर्जर,व टूटने के कगार को लेकर मानव सेवा संस्था ने अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी को दिया ज्ञापन

 मऊ --आज मानव सेवा संस्था द्वारा PWD आफिस में इं०जितेन्द्र सिंह अधिशासी अभियन्ता को अवगत कराया गया कि विगत दिनों से भीटी स्थित तमसा ओवरब्रिज जो कि कई दिनों से काफी जर्जर व टूटने के कागार पर है।जिससे आम जनमानस को जान - माल का नुकसान भी हो सकता है। जिससे आने वाले समय मे बड़ा हादसा होने की सम्भावना हो सकती है।समय रहते इस पुल का मरम्मत व निर्माण कार्य हो जिससे आम जनमानस को आने वाले समय मे किसी बड़े हादसे का शिकार न होना पड़े। अत: उक्त विषयों को ध्यान में रखते हुए एक सप्ताह के भीतर उचित कार्यवाही करें अन्यथा मानव सेवा संस्था धरना प्रदर्शन व घेराव करने को बाध्य होगा। जिसका जिम्मेदार स्वयं लोकनिर्माण विभाग मऊ होगा । इस अवसर पर राशिद कबीर , आस्कर नमन, राजकुमार कन्नौजिया, रामपुकार राजभर, रामकृपाल राजभर, अमन विश्वकर्मा,सिंटू चौरसिया अन्य कार्यकर्ता मौजूदथे