मऊ। कोविड-19 की महामारी ने देश विदेश में मानव जाति को भारी नुकसान पंहुचाया। इस महामारी ने मानव जाती को अपने खान पान, रहन सहन, रोग प्रतिरोधक क्षमता के प्रति जागरूक कर दिया। लोगो ने पौष्टिक भोजन के साथ-साथ सुबह टहलना, वर्जिश करना और व्यायामशालाओं की राह पकड़ ली। मऊ में वैसे तो कई जिम पहले से ही थे पर लोगों के स्वास्थ्य के प्रति बढ़ते रुझान को देखते हुए आज ब्रह्मस्थान स्थित ''दी आयरन लिफ्टर्स'' नामक जिम का शुभारम्भ हुआ। जिसका उद्घाटन घोसी विधायक विजय राजभर द्वारा किया गया। यह जिम एक यूनिसेक्स जिम है, जहां महिलाएं और पुरुष दोनों ही व्यायाम कर सकते हैं। जिम के उद्घाटन समारोह में उमड़ी भीड़ साफ-साफ बताती है कि लोगो में अपनी सेहत को ले कर कितनी जागरूकता है। जिम के प्रबंध निदेशक एवं ट्रेनर अमन भारद्वाज ने बताया कि ये एक मल्टीस्पेशलिटी जिम है जहां अत्याधुनिक मशीन और बेहतरीन ट्रेनर्स की सुविधा है। जिम में महिलाओ और पुरुषों के अलग अलग बेंच चलाये जायेंगे। वर्क आउट करने वालों को डाइट चार्ट के साथ-साथ जरुरी व्यायाम करवाने के लिए एक ट्रेनर कि व्यवस्था होगी। आगे अमन ने बताया कि जिम कि ओर से बॉडी बिल्डर प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जायेगा। कोरोना से जीतने के लिए ये तो साबित हो ही चूका है कि चुस्त दुरुस्त और अच्छी रोग प्रतिरोधक क्षमता वाले लोग ही योद्धा बनकर उभरे हैं। अब जरुरत है अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता को और सुदृढ़ बनाने का।
HomeUnlabelled
दी आइरन लिफटर्स ' जिम उद्घाटन घोसी विधायक विजय राजभर ने किया ,महिलाओं और पुरुषों के अलग-अलग बेंच चलाये जायेंगे