युवा ही देश व समाज के कर्णधार :- प्रदेश मंत्री

 
 मऊ --युवा ही देश व समाज के  कर्णधार है उक्त विचार अखिल भारतीय मद्धेशिय वैश्य सभा के युवा प्रदेश मंत्री आशीष मद्धेशिया जी बतौर अतिथि मऊ में आयोजित युवा जिला कमेटी के पुनः गठन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए  बोल रहे थे , इस कार्यक्रम में सर्वसम्मति से अखिलेश मद्धेशिया जी को युवा जिलाध्यक्ष रोशन मद्धेशिया जी को युवा जिलामहामंत्री व दीपक मद्धेशिया जी को युवा जिलाकोषाध्यक्ष पद पर निर्वाचित किया गया सभी पदाधिकारियों को शुभकामना देते हुए प्रदेश युवा महामंत्री अभिषेक मद्धेशिया ने कहा कि हमे आशा ही नही पूरा विश्वास है कि जिले की नवनियुक्त युवा कमेटी अपने कार्यों से पूरी प्रदेश में परचम लहराएगी नवनियुक्त जिला अध्यक्ष अखिलेश मद्धेशिया ने सबका आभार प्रकट किया इस मौके पर जिला वरिष्ठ टीम द्वारा युवाओं को अंगवस्त्रम देकर हौसला अफजाई की इस मौके पर युवा समिति के संरक्षक ऋषिराज मद्धेशिया , अमरनाथ मद्धेशिया, गौरव ,सोनू, रोशन ,रवि, अजय , गोल्डेन , शनि , दीपक, कृष्ण मुरारी, सुनील, संजय, पप्पू गुप्ता, सहित तमाम युवा साथी मौजूद रहे