अभिषेक मिश्र बने इंटेलिजेंस मीडिया एसोसिएशन (आईएमए) के जिलाध्यक्ष। ,पत्रकारों में खुशी की लहर


मऊ-- जनपद के संघर्षशील एवं वरिष्ठ पत्रकार अभिषेक मिश्र (एडवोकेट) को इंटेलिजेंस मीडिया एसोसिएशन (आईएम) के संरक्षक पद्मश्री मोहन स्वरूप भाटिया एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय राय की संतुति पर मऊ जिले का जिलाध्यक्ष नामित किया गया है।
 पत्रकार अभिषेक मिश्र को जिलाध्यक्ष नामित किये जाने की ख़बर जैसे ही जनपद के पत्रकारों को हुई , उनमें खुशी की लहर दौड़ गई और उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया।
 पत्रकार अभिषेक मिश्र ने संगठन के संरक्षक पद्मश्री मोहनस्वरूप भाटिया,राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय राय एवं प्रदेश सचिव आनंद गुप्ता के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि संगठन द्वारा जो जिम्मेदारी दी गई है,उसे बखूबी निभाने का वे काम करेंगे और पत्रकार हितों की लड़ाई अंतिम सांस तक लड़ते रहेंगे।
 साथ ही उन्होंने कहा कि अपने संगठन के पद, दायित्व एवं कर्तब्यों का पूर्णतया पालन, निर्वहन करने तथा नई कार्यकारिणी गठित कर संगठन को मजबूत करने का काम करेंगे।

 बधाई देने वालों में ग्रापए के जिलाध्यक्ष हरिद्वार राय, नागेंद्र राय, संजय राय, प्रदीप सिंह,संजय मिश्र, प्रवीण राय, हरिओम राय, वेद मिश्रा, दुर्गा किंकर सिंह, ऋषिकेष पांडेय, राहुल सिंह ,रविकर यादव, राकेश सिंह, शैलेष अस्थाना,ओमप्रकाश गुप्ता, अब्दुल अज़ीम खान, फतेहबहादुर गुप्त , शन्नू आज़मी,विनय कुमार श्रीवास्तव, अनिल कुमार मिश्र ( एडवोकेट ) डॉ अरुण कुमार मिश्र ,उमाकांत त्रिपाठी, सिद्धार्थ मौर्य,श्री राम जायसवाल, स्वतंत्र कुमार गुप्त, अरुण कुमार पांडेय, अतुल कुमार, सुशील कुमार पाण्डेय,,शैलेश सिंह, बृजराज, लोकेश सिंह, सुभाष यादव, रईस अहमद, नवरत्न शर्मा, राजकुमार शर्मा, गुलाबचंद गुप्ता, रामसूरत राजभर, मो.अशरफ, हसनैन आज़मी, नौशाद, इनामुल हक, सईदुज्जजफर, जावेद काज़मी, शादाब, काज़मी, फ़हद काज़मी आदि पत्रकारों ने दिया।