सपा का धरना प्रदर्शन
मऊ-राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देश पर मऊ जिला मुख्यालय पर आज समाजवादी पार्टी द्वारा एक दिवसीय विशाल धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया जिसमें सपाइयों ने केंद्र व सूबे की सरकार को बेरोजगारी , महंगाई, कानून,भ्रष्टाचार , हत्या , डकैती , बलात्कार , निजीकरण, विद्युत कटौती , किसानबिल फीस माफी सहित अन्य मुद्दों पर घेरा । उसके बाद बड़ी संख्या में सपाइयों ने सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी करते हुए तहसील परिसर पहुंचकर सदर एसडीएम निरंकार सिंह को माननीय महामहिम राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सौंपा है
-समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशानुसार समाजवादी पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने मुख्यालय पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया । प्रदर्शन के दौरान सपाइयों ने बीजेपी सरकार पर जमकर तीखे प्रहार किए।
प्रदर्शन के दौरान समाजवादी पार्टी जिलाध्यक्ष धर्म प्रकाश यादव , रामजतन राजभर सहित सपा के अन्य पदाधिकारी और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। वहीँ जनपद की अन्य तहसीलों में भी धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा गया है इस दौरान भारी पुलिस बल मौजूद रहा।

