मऊ-राज्य सभा सांसद संजय सिंह पर देशद्रोह लगाना गलत: आप

मऊ-राज्य सभा सांसद संजय सिंह पर देशद्रोह लगाना गलत: आप
लखनऊ के हजरतगंज थाने पर कल देंगे गिरफ्तारी

आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष शाह आलम उल्फत ने घोसी स्थिति होटल में पत्रकार वार्ता में बताया कि राज्य सभा सांसद एवं प्रदेश प्रभारी श्री संजय सिंह के ऊपर देशद्रोह का मुकदमा योगी सरकार ने लगाया है वह बिल्कुल ग़लत और द्वेश की भावना किया हुआ कार्य है हम जिलाअध्यक्ष शाह आलम उल्फत इसकी कड़े शब्दों में निन्दा करते हैं और योगी जी से मांग करते हैं कि ये तानाशाह रवैया छोड़ कर विकास , बेरोजगारी, और किसानों, के हित का कार्य करें।
योगी जी बतायें क्या ब्राह्मणों की हत्त्या का मुद्दा उठाना देश द्रोह है? क्या दलितों की हत्त्या का मुद्दा उठाना देशद्रोह है? क्या पिछड़ों की हत्त्या का मुद्दा उठाना देशद्रोह है? संजय सिंह ने इन्ही समाजों के साथ हो रहे अन्याय को उठाया है, योगी जी आम आदमी पार्टी और संजय सिंह आगे भी ये मुद्दे उठाती रहेगी चाहे आप जेल भेज दो या सूली चढ़ा दो उत्तर प्रदेश में योगी जी ने "कोरोना घोटाला " किया है 800 रु का आक्सीमीटर 5000 रु में ख़रीदा 1600 रु का थर्मोमीटर 13000 रु में ख़रीदा 800% तक कमीशन खाया जब लोग कोरोना से मर रहे थे योगी सरकार शमशान में दलाली खा रही थी क्या ये मुद्दा उठाना देशद्रोह है सरकार संजय सिंह को जेल भेजकर हमारी आवाज़ दबा नही सकती आम आदमी पार्टी का एक एक कार्यकर्ता इन मुद्दों को लेकर अपना संघर्ष जारी रखेगा संजय सिंह कल लखनऊ में अपनी गिरफ़्तारी देंगे। इस अवसर पर अविनाश सिंह,महफुज अहमद, एहतेशाम अहमद, आदि लोग उपस्थित रहे।