मऊ --स्वच्छता उत्प्रेरक मिशन का मूल उद्देश्य समाज को स्वच्छ तन ,मन , स्वच्छ मानव बनाना है -प्रभाकर उपाध्याय

 मऊ --स्वच्छता उत्प्रेरक मिशन का मूल उद्देश्य है समाज को स्वच्छ तन, मन ,स्वच्छ मानव महान बनना है समाज में व्याप्त कुर्तियों को दूर करना उन्हें जागरूक बढ़ाना है हमें घर घर से समाज का निर्माण करना है आज हम विश्वव्यापी महामारी कोरोना लगभग 6 माह से भारत में व्याप्त है और उससे हर वयक्ति जूझ रहा है, हर व्यक्ति को 2 गज सदैव दूरी बनाकर, मास्क का प्रयोग करना चाहिए तथा खानपान में भी संयम बरतना अति आवश्यक है इस सहयोग के लिए स्वच्छता उत्प्रेरक मिशन की तरफ से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है जिसमें माननीय सदस्य रमेश शर्मा, संतोष राय, रामसमुझ यादव ,एसके सिंह, लल्लन गुप्ता, बृजेश गुप्ता ,पी के ओझा दिलीप बर्मा एडवोकेट आदि अन्य सम्मानित लोग उपस्थित थे