मऊ --इंडियन डेंटल एसोसिएशन ने मास्क वितरण कर संक्रमण से बचने हेतु किया जागरूक


इंडियन डेंटल एसोसिएशन की मऊ शाखा ने कोरोना महामारी के तेजी से बढ़ते प्रकोप के दृष्टिगत मास्क वितरण कर लोगो को सुरक्षित रहने,और सोशल डिस्टनसिंग के नियमो के बारे में जागरूक किया,नगर के रोडवेज,रेलवे स्टेशन गाजीपुर तिराहा और भीटी चौराहे पर मास्क वितरण कर लोंगो को जागरूक किया।वहीँ संगठन के पदाधिकारियों ने एक जुट होकर कोरोना के खिलाफ जारी जंग में प्रशाशन के सहयोग की बात भी कही।एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ राजीव वर्मा ने बताया कि संक्रमण को रोकने में मास्क प्राथमिक स्तर पर बहुत कारगर साबित होता है,वहीं संघ के सचिव डॉ शैलजा कांत पांडेय ने कहा कि मुँह और नाक ही मुख्य स्रोत हैं जिसके माध्यम से संक्रमण देश मे तेजी से फैल रहा है,बार बार मास्क को छूना ,खुली जगह पर थूकना आदि पर रोक लगानी की आवश्यकता है बताया कि एसोसिएशन की तरफ से पहले भी मुख्य चिकितशाधिकारी को पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया था कि किसी भी आपात कालीन सेवा के लिए समस्त दंत चिकितशक हमेशा तत्पर और तैयार रहेंगे।रिमझिम फुहार के बीच दंत चिकित्सकों को मास्क वितरीत करते देख आम जनता भी उतसाहित दिखी।कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ अस्वनी सिंह,डॉ आदित्य प्रजापति,डॉ मयंक चौबे,डॉ आशीष राय,डॉ अविनाश शर्मा,डॉ अमित उपाध्याय,डॉ करण दुबे आदि उपस्थिति रहे।