Mau Corona Update (August)



सितंबर की अपडेट देखने के लिए यहां क्लिक करें

Update 31/08
पॉजिटिव मरीज पाए जाने वाले स्थान  
Visit www.hindinetnews.in
निजामुद्दीनपुरा मुहल्ले का एक, मुंशीपुरा का एक, बरपुर का एक, मऊ शहर से एक, सहादतपुरा से एक, नरई बांध से एक, इमिलया से दो, घोसी तहसील के पवनी से एक, मझवारा में एक, कादीपुर में एक, मलकौली परशुपुर में एक, घोड़ा दलाल की बारी में एक, दोहरीघाट खड़ैंचा में एक, नसीराबाद खुर्द में एक, कोल्हाड़ में एक, उस्मानपुर पिपरीडीह में एक मरीज मिला। इसके अलावा रेवरीडीह में सात, नेमडाढ़ में एक, किन्नूपुर में एक, सुल्तानपुर बनौरा में एक, अदरी देहात में एक, मूंगमास में दो व हाजीपुर में एक 


Update 30/08
पॉजिटिव मरीज पाए जाने वाले स्थान  
Visit www.hindinetnews.in
कांशीराम आवास से छह, थाना मधुबन से चार पुलिसकर्मी, बसारथपुर दोहरीघाट से एक, इमिलिया से एक, कटघरा से एक, मर्यादपुर से दो, कल्पनाथ नगर से एक, परदहां ब्लाक रोड से एक, जयसिंहपुर से एक, कारीसाथ से पांच, मूंगमास से चार, एक बैंक आफ इंडिया नगर की शाखा का कर्मी शामिल हैं। होमडेकोर सहादतपुरा से एक, मुस्तफाबाद से एक, हलधरपुर से एक, बेलौझा से दो, नसीराबाद से एक, नई बाजार से एक,फरीदाबाद से छह, मकोहनी से एक, काठतरांव से एक, ताजपुर से एक, साहुपुर से एक,अतरारी से एक, मुंशीपुरा से एक, सुल्तानपुर से एक, नंदौर से एक, गोठा से एक, कसारा से एक, नगपुर से एक, बढुआ गोदाम से एक, दुबारी से एक, दोहरीघाट से एक, सोनाढीह से एक, मलिकताहिरपुरा से एक 

Update 29/08
पॉजिटिव मरीज पाए जाने वाले स्थान  
Visit www.hindinetnews.in
जिला कारागार से आठ, मधुबन से एक, रतनपुरा से एक, गाजीपुर तिराहा से एक, रेवरीडीह से एक, हलधरपुर से चार, एक की जांच बीएचयू में ही हुई थी जो बहरामपुर का रहने वाला है। दुबारी से सात, ताजोपुर से पांच, मुंशीपुरा हलीमा अस्पताल के एक चिकित्सक, शक्करपुर बारा से एक, ढिलई फिरोजपुर से एक, लखनौर से एक, दोहरीघाट कोरौली से एक, राजापुर मुहम्मदाबाद से एक, लाड़नपुर से एक, लोहारपुर गोठा से एक, ददनपुरा अहिरौली से एक, गजियापुर से एक, माधव होटल से एक, लारपुर से एक, गोकुलपुरा से एक, कुदारी घोसी से एक, सद्दोपुर से एक, बढ़ुआगोदाम से एक, पावर हाऊस से एक, सहादतपुरा से एक, भरौली कोपागंज से एक, रेलवे स्टेशन से दो, कमथरी से एक, लठिया कटघरा से एक, ताजपुर से चार, अमिला बाजार से एक, बीबीपुर से छह, कंधेरी अवासीय कालोनी से एक 

Update 28/08
पॉजिटिव मरीज पाए जाने वाले स्थान  
Visit www.hindinetnews.in
जिला जेल के तीन बंदी, पहसा से एक, नई बाजार दोहरीघाट एक, इटैली से एक, बिलौझा से एक, निनियापुर से एक,जमालपुरा से एक, अतरारी से आठ, सैदपुर से दो ,गोलवा टोला से 3, खैराबाद से एक, जमीन बरामद पुर से एक, चकरा से एक,बीएचयू से मऊ निवासी की एक, नदवल से एक, हट्ठीमदारी से एक, बीबीपुर से एक, लखनऊ से मऊ के दो लोगों की रिपोर्ट, शाहपुर से 2, नवलपुर से एक, रतनपुरा से एक। हलधरपुर से पांच, सहादतपुरा से तीन, जयसिंहपुर से एक, बरपुर से एक, गांधीनगर से एक ,नगपुर से एक, मुहम्मदाबाद से एक, भाटीकला से एक, व्यक्ति, बडरांव से एक, यहिया से दो, लोहारपुर से चार, धनौली से एक, बरतीपुर से दो, आजमगढ़ से एक काजी टोला निवासी एक व्यक्ति और दोहरीघाट से एक, शाहुपुरा से एक, रेलवे अस्पताल से एक, गोढा लोहार पुरा से 3, मंडुसरा से एक, लखनौर से एक,सिपाह से एक और माऊरबोझ से एक की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है।


Update 27/08
पॉजिटिव मरीज पाए जाने वाले स्थान  
Visit www.hindinetnews.in
सिपाह इब्राहिमाबाद -2, बकरा बाद -1, सोनाडीह बडराव बलाक -1, शाहपुर कोपागंज-2, रसूलपुर-2, हाजीपुर-1, सोहण बडराव -1, नगपुर करहा -1, सहादतपुरा-1, पुराना कोपागंज-2, निजामुद्दीन पुरा-1, बरपुर-5, सेमराजपुर अमिला -1, बेलागदायन पटटी फतेहपुर मण्डल-1, बेलौर कटघराशंकर -3, मधुबन -1, लखनऊ से टेस्ट-1, गोकुल पुरा-2, बरिहन पलिगढ -1

Update 26/08
पॉजिटिव मरीज पाए जाने वाले स्थान  
Visit www.hindinetnews.in
घोसी अबरन से एक, परदहा सिंहपुर से एक, गोलवार टोला मुहम्मदाबाद से आठ, सहरोज से दो, सोनिसा रानीपुर से एक, कटघरा शंकर से एक, घोसी डाक बंगला से एक, भदीड़ से एक, शहर की एक महिला जिसने लखनऊ में अपनी जांच कराई थी, बड़रांव से एक, कंसो से एक, यूबीआई बैंक करहा से पांच, अतरारी गोहना से एक, उसरी खुर्द से एक, अमिला से एक, तथा राजपुरा से एक

Update 25/08
पॉजिटिव मरीज पाए जाने वाले स्थान  
Visit www.hindinetnews.in
इब्राहिमाबाद का एक, फतेहपुर मंडाव का एक, लखनौर पूरनपुर का एक, मधुबन थाने के एक पुलिस कर्मी, ओझीपुर से 6, गौरीडीह से 4,मोहम्मदाबाद गोहना का एक, दुबारी का एक, गाढा के तीन, दतौड़ा का एक, फतेहपुर का एक, परमानंद पट्टी हलधरपुर का एक, मधुबन का एक, अमिला वार्ड नंबर 6 से एक, नई बस्ती ताजोपुर का एक, मूंगमास से एक, इंदारा का एक, सलाहाबाद से एक,परदहां का एक, बेला सुल्तानपुर से एक, कोपागंज से एक, इटौरा बुजुर्ग से एक 


Update 24/08
पॉजिटिव मरीज पाए जाने वाले स्थान  
Visit www.hindinetnews.in
गोंठा से एक, भीटी से एक, सिविल कोर्ट से चार, गाढ़ा रतनपुरा से एक, बिलौझा से एक, मझौली से एक, क्यामपुर से तीन, सैदपुर मुहम्मदादबाद गोहना से एक व गोलवार टोला से एक, डुमरांव से एक, गौरीडीह से एक, नदवासराय से दो, इटौराखुर्द से एक, अमिला से एक, लउवासाथ से एक, कोपागंज ढेकवारा से एक, जमीन सरौंदा से दो, शेखपुर फतहपुर मंडाव से एक, गाजीपुर तिराहा से एक, बरपुर से एक, कटिहारी से एक, दोहरीघाट से एक, वाराणसी में भर्ती एक, रैनी में एक, कल्पनाथ नगर में सात, मानिकपुर असना में एक तथा नरौनी मुहम्मदाबाद गोहना में एक 

Update 23/08
पॉजिटिव मरीज पाए जाने वाले स्थान  
Visit www.hindinetnews.in
कसारा से एक, खीरीकोठा मधुबन से एक, जोल्हापुर मोहम्मदाबाद गोहना से दो, वलीदपुर भीरा से एक, इटौरा से एक, कुढ़हनी से एक, फरीदाबाद से एक, कवलपट्टी से एक, पुलिस लाइन से एक, कमलसागर से एक, सेमराजपुर से एक, उसरी बुजुर्ग से एक, बरपुर परदहा से एक, उसरी से एक, ब्रह्मस्थान से एक, कोईरियापार से एक, पट्टी मधुबन से दो, किन्नूपुर से एक, इलाहाबाद बैंक एसपी ऑफिस से एक और जमालपुर से एक

Update 22/08
पॉजिटिव मरीज पाए जाने वाले स्थान  
Visit www.hindinetnews.in
कसारा से सात, उसरी बुजुर्ग से एक, रामपुर से दो, अहमदपुर हंसना से दो, रेलवे कॉलोनी से एक, शाहपुर से पांच, अमिला से चार, कुसुम्हा एक, कुड़हनी से एक, फरीदपुर से एक, सलाहाबाद से एक, इटौरा बुजुर्ग से एक, सहादतपुरा से एक, कल्पनाथ नगर से एक, जमालपुर मिर्जापुर से एक, सहरोज से एक, भट्टमिला से एक, पिड़सुई से दो,पारा मुबारकपुर से एक, भटौली मिलजुमला से एक, मोहम्मदाबाद से दो, गोकुलपुरा से एक, कवलपट्टी से एक, शेखपुर से एक तथा लुदुही से एक

Update 20/08
पॉजिटिव मरीज पाए जाने वाले स्थान  
Visit www.hindinetnews.in
  • चांदमारी 5
  • पुलिस लाइन 1
  • घोड़ा दलाल की बारी मिर्जाहाजीपुरा 1
  • पर्दहा 16
  • मर्यादपुर मधुबन 1
  • अमिला 2
  • मऊ ब्लाक 1
  • देवकली मोहम्मदाबाद 1
  • भीरा वलिदपुर 1
  • खरीफ पूर 1
  • गोहाना हलधरपुर 1
  • दीवानी कचहरी 2
  • वाराणसी में टेस्ट 1


Update 17/08
पॉजिटिव मरीज पाए जाने वाले स्थान  
Visit www.hindinetnews.in
मऊ नगर के एसपी ऑफिस के समीप एक ही परिवार के 5 लोगों सहित पुलिस लाइन, इब्राहिमाबाद व राजरामपुरा मुहल्ले के लोग शामिल हैं।
Update 16/08
पॉजिटिव मरीज पाए जाने वाले स्थान  
Visit www.hindinetnews.in
मऊ नगर सहित रानीपुर काझा, रामपुर मऊ, बड़राव, अमिला, मोहम्मदाबाद, कटिहारी बुजुर्ग घोसी व कांशीराम आवास मतलूपुर
Update 14/08
पॉजिटिव मरीज पाए जाने वाले स्थान  
Visit www.hindinetnews.in
    13-08 को देर शाम
    • सीएमओ कार्यालय 1
    • यूनियन बैंक बाटा 1
    • फातिमा अस्पताल पीछे 1
    • पहसा 1
    • भीमवर रतनपुरा 1
    • हलधरपुर थाना 1
    • हलधरपुर ‌2
    • सहादतपुरा 1
    • सहरोज ‌2
    • परदहा बेला सुल्तानपुर 1           
      14-08 को दोपहर तक
    • मोहम्मदाबाद 4
    • धरईचा बडराव 5
    • चक मेहंदी पुरानी तहसील 1
    • अमिला बाजार ‌2
    • घोसी ‌1
    • पहसा 7
    • निजामुद्दीन पुरा 1
    • भीकारी पुर 1
    • भीखमपुरा 1

    Update 12/08
    पॉजिटिव मरीज पाए जाने वाले स्थान  
    पुलिस लाइन 1, 
    इंदारा मऊ 1,
    सहादतपुरा 1,
    डोमन पुरा-1, 
    घोसी मऊ 1, 
    कम्युनिटी नगरपालिका के पूरब 1,  
    भरहू का पूरा 1, 
    ब्रह्मस्थान 1,
    कल्पनाथ नगर 1, 
    जल निगम कॉलोनी 1,
    एसपी आवास के पास 4, 
    पहसा 8, 
    निजामुद्दीन पुरा 4 
    हलधरपुर 1, 
    सरवां 2, 
    घोसी काकरियाडीह 1, 
    शहरोज 3, 
    सेनुराई कोपागंज 1, 
    मोजरा बुजुर्ग अमिला 1, 
    नदवासराय 1, 
    अमिला 2, 
    रामपुर टड़वा 5, 
    पाजेपार 2, 
     पलिया महमुदुरपुर 1

    Update 11/08
    पॉजिटिव मरीज पाए जाने वाले स्थान
    टीबी क्लीनिक का स्वास्थ्य कर्मचारी व उनकी पत्नी, वलीदपुर तथा सैदपुर मुहम्मदाबाद से एक-एक तथा खुरहट पुलिस चौकी के एक पुलिसकर्मी शामिल रहें। इसी प्रकार पुलिस लाइन से तीन, चिरैयाकोट से तीन तथा पिंडोहरी से एक मरीज मिला।

    इसके अलावा परदहा ब्लाक के सरवा में दो, रतनपुरा के छिछोर, रजपुरा तथा साहुपुर से एक-एक संक्रमित मिले। इसके अतिरिक्त बीएसए कार्यालय का एक कर्मचारी, चिरैयाकोट के महतवाना से एक, कासिमपुर से एक, परशुपुर से एक, गंगवारी फतेहपुर से एक, भगवानपुर डंगौली से एक, ओंहाइच से एक, सहरोज से एक, परदहां से एक, घोसी से एक और मुहम्मदाबाद से एक मरीज मिले। 

    Update 10/08
    पॉजिटिव मरीज पाए जाने वाले स्थान।
    09/08 देर शाम पॉजिटिव रिपोर्ट- 14
    10/08 दोपहर तक की रिपोर्ट- 03
    • बड़ागांव घोसी 1
    • सरायसादी 1
    • भिखारीपुर 1
    • नदवासराय 1
    • भीखमपुर 1
    • फतेहपुर सब्जी मंडी मधुबन 3
    • रामपुर बेलौली पुलिस चौकी 3
    • मधुबन 1
    • काटस्तराव 1
    • डुमराव 1
    • गोलवार टोला मोहम्दाबाद 1
    • मधुबन थाना 1
    • पांजेपार* 1

    Update 06/08
    पॉजिटिव मरीज पाए जाने वाले स्थान।

    Update 05/08

    Update 04/08

    Update 02/08
    01 व 02 अगस्त को पॉजिटिव पाए जाने वाले स्थान।
    www.hindinetnews.in
    01-08 (17 पॉजिटिव) 02-08 (11 पॉजिटिव)
    • घोसी 1
    • सराय लखंसी 1
    • गाजीपुर तिराहा 1
    • सम्राट पुर 4
    • उतराई मर्यादपुर 2          
    • मधुबन बाजार 1
    • अमिला 1
    • सहादतपुरा 1
    • पुलिस लाइन 2
    • दोहरीघाट मऊ 2
    • बरईपुर मोहम्मदाबाद 1
    • घोसी 2
    • सीधवल 1
    • बिलासपुर 2
    • हलधरपुर 2
    • रामलाल की गली 2    
    • जमालपुर रतनपुरा 1
    • शाहपुर हलधरपुर 1
    www.hindinetnews.in



    Update 01/08
    पॉजिटिव मरीज पाए जाने वाले स्थान।
    • कहीनौर 1
    • मधुबन 2
    • यूनियन बैंक नरई बांध 1
    • पुलिस लाइन 2
    • बरडीहा 1
    • रतनपुरा 1
    • धनेवा बहादुरपुर 2
    • आजमगढ़ मोर सादतपुरा 3
    • रसडी 1
    • बनवासु 1
    • अन्य ‌1