मेरी आजादी मेरा अभिमान- कांग्रेस

 " मऊ--मेरी आजादी मेरा अभिमान" अभियान के अंतर्गत यूथ कांग्रेस, जनपद मऊ के तत्वधान में आज रोडवेज स्थित पंडित अलगू राय शास्त्री की प्रतिमा के पास स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं शहीदों के जीवन से संबंधित प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी के आयोजन से पहले यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस के प्रवक्ता राजीव त्यागी जी के देहावसान पर शोक व्यक्त किया और दो मिनट का मौन रख उनको श्रद्धांजलि दी। इसमें प्रमुख रूप से यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सावंत सिंह जी,शहर कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष रमन पांडे, यूथ कांग्रेस सोशल मीडिया के जिला संयोजक गौरव कुमार राय, कोपागंज ब्लाक के संयोजक रोशन विश्वकर्मा, मोनू सिंह, विनय कुमार आदि उपस्थित रहे।