मऊ रोटी बैंक ने बेरोजगारों को बनाया आत्मनिर्भर

मऊ-- आज शहर मऊ में सामाजिक सेवाओं में अग्रणी भूमिका निभाने व लोगों में अपने सेवाओं से लोकप्रिय मऊ रोटी बैंक ने बेरोजगार युवाओं को किया आत्मनिर्भर । चाय जंक्शन के नाम से किया चाय स्टॉल का शुभारम्भ। इस स्टॉल पे चाय व नास्ते की सुंदर व्यवस्था होगी। इस पहल से बेरोजगार युवकों को एक हौसला मिला और उनके घरों में खुशियों की लहर उमड़ पड़ा। इसका शुभारंभ मऊ शहर के वरिष्ठ समाज सेवी हाजी हब्बीबुल्लाह टांड़वी के हाथों किया गया। इस मौके पर उन्होंने युवाओं को ईमानदारी पूर्वक कार्य करने व रोटी बैंक की इस पहल को सराहा। हम इस तरह का कार्य करें तो शहर में कोई बेरोजगार व भूखा नही रहेगा।
   मऊ रोटी बैंक के ट्रस्टी अमरनाथ मद्धेशिया जी ने कहा कि संस्था अपने सारे कार्यक्रमों को करते हुए इस पहल की शुरुआत की है और रोजगार देने हेतु अपने कदम बढ़ाया है। हमारी टीम की कोशिश होगी जो भी युवा हमारे साथ रोजगार करना चाहेंगे उन्हें उपलब्ध कराया जाएगा। इस मौके पर धनेश शर्मा, गौरव, अभिषेक मद्धेशिया, आलोक,अनूप, विशाल,वेद जी, संदीप , देवानंद, मानिस, अर्जुन,अमन, अखिलेश, वेद जी,अतुल, विकाश, गामा यादव,