पुर्वांचल विश्वविद्यालय की परीक्षाएं अब दो सितम्बर से है प्रस्तावित


जौनपुर(6 अगस्त) वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय अन्तिम वर्ष/सेमेस्टर की समस्त स्थगित परीक्षाएं अब 17 अगस्त के बजाय दो सितंबर से होंगी। यह फैसला कोविड-19 के चलते लिया गया है। बीते माह जारी गाइड लाइन के मुताबिक शासन ने विश्वविद्यालयों को अपनी सुविधा अपने तरीके से परीक्षा कराने की सहूलियत दी थी। जिसके बाद पूर्वांचल विश्वविद्यालय ने यूजी-पीजी व सेमेस्टर परीक्षा आगामी 17 अगस्त से कराने का निर्णय लिया था। जल्द ही परीक्षा समय सारणी भी जारी होने वाली थी। लेकिन नई गाइडलाइन के अनुसार शासन ने स्कूल-कालेज को 31 अगस्त तक बंद करने का निर्णय लिया है। इसके  बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने भी अपने फैसले में परिवर्तन करते हुए समस्त यूजी-पीजी व सेमेस्टर परीक्षाएं 17 अगस्त के बजाय अब दो सितम्बर से कराने का निर्णय लिया है। इस आशय की जानकारी विश्वविद्यालय द्वारा जारी एक आदेश के माध्यम से मिली है।