मऊ । नगर के सहादतपुरा स्थित प्रकाश हास्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर जनपद का प्रथम एनएबीएच द्वारा मान्यता प्राप्त चिकित्सालय बनने पर हास्पिटल परिवार में खुशी की लहर दौड़ गयी। विगत दो वर्षों के अथक परिश्रम के पश्चात एनएबीएच के 150 मानकों पर खरा उतरा है। इस अवसर पर जनपद के तमाम प्रतिष्ठित लोगों ने प्रकाश हास्पिटल के डायरेक्टर डा.मनीष कुमार राय को बुके भेट कर शुभकामना दी। हास्पिटल की इस उपलब्धता का श्रेय डायरेक्टर डा.मनीष कुमार राय ने हास्पिटल के सभी चिकित्सको व कर्मचारियो को दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मरीजों के देखभाल व उनका इलाज पूरी तनमयता और संसाधनों से किया जाता है। उन्होंने कहा कि प्रकाश हास्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर उद्देश्य का मरीजों की अच्छी तरह से चिकित्सकीय सेवा प्रदान करना है। प्रकाश हास्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर द्वारा गुणवत्तापूर्ण चिकित्सकीय सेवा प्रदान करने के ही कारण आजमगढ़ मण्डल में मात्र पहला ऐसा एनएबीएच हास्पिटल बनने का गौरव प्राप्त किया। इस अवसर पर डा.उदय प्रभाकर मिश्रा, डा. सुनील कुमार, डा.नितिश कुमार राय, डा.राकेश सिहं, डा.पीके पाण्डेय, डा.अखिलेश बरनवाल, डा.राहुल सिहं, डा.ज्योतिका सक्सेना आदि चिकित्सक सम्मिलित रहे।