मऊ--हिन्दू युवा वाहिनी के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं भाजपा नेता सुजीत कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के बीच ठन गयी है। इस बीच भाजपा नेता की पत्नी प्रतिभा सिंह ने आगामी पंद्रह अगस्त को प्रात: साढ़े आठ बजे विधानसभा लखनऊ के सामने आत्मदाह करने की घोषणा कर सनसनी फैला दी है।इस आशय की सूचना मिलते ही शासन-प्रशासन में हलचल सी मच गयी है। बुधवार को जहाँ इंटेलीजेंस विभाग लखनऊ ने भाजपा नेता से इस विषय में जानकारी ली। वहीं नगर कोतवाल ने भी दो चौकी इंचार्जों के साथ भाजपा नेता के हनुमान नगर भीटी स्थित आवास पर पहुंचकर आश्वासन की घुट्टी पिला कर आत्मदाह को रोकने की कोशिश की।मगर भाजपा नेता और उनकी पत्नी ने साफ शब्दों में कह दिया कि इस बार वे किसी भी झांसे में आने वाले नहीं हैं। मामला सीधे एसपी से जुड़े होने के चलते मातहत पुलिस पसीने-पसीने हो गयी है। भाजपा नेता और आत्मदाह की घोषणा करने वाली उनकी पत्नी को रोकने के लिए पुलिस हर तरह के हथकंडे अपना रही है। इस बीच श्री सिंह ने कहा कि बगैर तारीख के फैसला करने वाले नायब तहसीलदार सर्वेश सिंह के विरुद्ध अभी तक मुकदमा क्यों नहीं लिखा गया। भाजपा एमएलसी देवेन्द्र प्रताप सिंह के साथ डीजीपी से मिलने के बाद भी उनके उस मामले की विवेचना नहीं बदली गयी। जिसकी एफआईआर मुख्यमंत्री कार्यालय के हस्तक्षेप के बाद दर्ज हुई थी। उनकी पत्नी ने गणतंत्र दिवस पर भी आत्मदाह की घोषणा की थी। मगर आश्वासन देकर पुलिस ने मना लिया था। उन्होंने एसपी अनुराग आर्य पर अपराधियों को खुला संरक्षण का आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग की है और चेतावनी भी दी कि कार्यवाही न होने की दशा में हर हाल में आत्मदाह कर शासन-प्रशासन और भ्रष्ट व्यवस्था की पोल खोली जाएगी।भाजपा की हुकूमत में एक भाजपा नेता की पत्नी का आत्मदाह के लिए विवश होना भी शासन-प्रशासन को आईना दिखाने के लिए काफी है।