मुख्तार अंसारी गिरोह आई0एस0 191 के सहयोगी गैंग डी-60 के सरगना अंकुर राय का साथी गैंगेस्टर अपराधी किफायतुल्लाह की अपराध व अवैध रूप से अर्जित 60 लाख 70 हजार रूपये की सम्पत्ति 14(1) गैगेस्टर एक्ट के तहत जब्त-


मुख्तार अंसारी गिरोह आई0एस0 191 के सहयोगी गैंग डी-60 के सरगना अंकुर राय का साथी गैंगेस्टर अपराधी किफायतुल्लाह की अपराध व अवैध रूप से अर्जित 60 लाख 70 हजार रूपये की सम्पत्ति 14(1) गैगेस्टर एक्ट के तहत जब्त-

संगठित अपराध/अपराधियों के विरूद्ध मऊ पुलिस-प्रशासन द्वारा चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 31.07.20 को मुख्तार अंसारी गिरोह आई0एस0 191 के सहयोगी गैंग डी-60 के सरगना अंकुर राय का साथी गैगेस्टर अपराधी किफायतुल्लाह पुत्र असमतुल्लाह निवासी फुलेलपूरा थाना कोपागंज जनपद मऊ की अपराध व अवैध रूप से अर्जित 60 लाख 70 हजार रूपये की सम्पत्ति थाना कोपागंज पुलिस द्वारा अन्तर्गत धारा 14(1) गैगेस्टर एक्ट जब्त की गयी जिसका विवरण निम्नवत है-
 1 . थाना कोपागंज क्षेत्रान्तर्गत ग्राम काछिकला में आरजी नम्बर 238 रकबा 0.3332 हेक्टेयर कीमत 60 लाख रूपया।
 2 . सुपर स्प्लेण्डर मोटरसाइकिल यूपी 54 डब्ल्यू 2611 कीमत 70 हजार।

 कुल कीमत 60 लाख 70 हजार रूपये।

 उल्लेखनीय है कि दिनांक 26.06.20 को उक्त अपराधी के विरूद्ध मु0अ0सं0 325/20 धारा 3(1) गैंगेस्टर एक्ट की कार्यवाही की गयी थी* तथा उक्त अपराधी पर 25 हजार का इनाम भी घोषित किया गया था जो वर्तमान में जेल में निरूद्ध है।