मऊ--भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की महासचिव व उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की प्रभारी श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा की संतुति पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री अजय कुमार लल्लू जी द्वारा घोषित शहर कांग्रेस कमेटी मऊ के नव नियुक्त पदाधिकारियों का सोशल डीस्टेंसिंग का पालन करते हुए स्वागत शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री विष्णु प्रकाश कुशवाहा जी के नेतृत्व में किया गया। स्वागत समारोह में शहर के नव नियुक्त उपाध्यक्ष श्री रफी अतहर , श्री मनोज गिहार , श्री रमन पांडेय (प्रवक्ता) श्री अफसर खान कोषाध्यक्ष, श्री विजय कुमार वर्मा महासचिव, श्री जन्मेजय सिंह, श्री साजिद अनवर, नसीम बेलाली , श्री रवि खंडेलवाल सचिव श्री अमर चौबे, श्री सरफराज अंसारी, श्री वकील अंसारी, श्री आफताब सिद्घिकी, अबुल फैज , श्री संजय चौहान श्री तौसीफ इलाही , श्री कलाम अहमद, श्री खालिद अंसारी, श्री आदिल रब्बानी श्री शाहिद जमाल, श्री बबलू राजभर , श्री जितेन्द्र राम ,आदि लोग उपस्थित थे वही श्रीमती मीरा पांडेय ने कहा कि पार्टी ने जो जिम्मेदारी दी है उसे निष्ठा व ईमानदारी से निर्वहन करते हुए पूरा करेंगे व शहर में बूथ कमेटियों का गठन करेंगे।