डा एच एन सिंह अधयक्ष, वर्तमान प्रदीप सिंह से ने ग्रहण किया पदभार, वीडियो संदेश में बिहार राज्यपाल महामहिम फागू चौहान बोले,आपदाओं में रोटरी के कार्यों को भुलाया नहीं जा सकता , कोविड-19 को देखते हुए 2 गज की दूरी का रखा गया खयाल, रोटरी मंडल अध्यक्ष श्री केके श्रीवास्तव ने नारी सशक्तिकरण पर दिया बल
मऊ। स्थानीय शारदा नारायण हॉस्पिटल के सभागार में आयोजित मऊनाथ भंजन रोटरी क्लब- 3120 के सत्र 2020-21 के 41 वीं पद ग्रहण वर्चुअल समारोह में वीडियो संदेश के जरिये बतौर मुख्य अतिथि बिहार प्रांत के राज्यपाल फागू चौहान ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर की संस्था रोटरी क्लब आपदाओं में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती है इनके सेवा भाव को भुलाया नहीं जा सकता।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और राष्ट्रगान के होने के साथ हुई, सबसे पहले निवर्तमान अध्यक्ष सौरभ मद्धेशिया एवं निवर्तमान सेक्रेटरी जितेंद्र ने क्रमशः वर्तमान अध्यक्ष डॉक्टर एच एन सिंह व वर्तमान सेक्रेटरी प्रदीप सिंह को कॉलर पहनाकर पदभार ग्रहण कराया।
वर्चुअल कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंडलाध्यक्ष रोटेरियन केके श्रीवास्तव ने रोटरी के विकास में नारी सशक्तिकरण के साथ क्लब की गुणवत्ता पर बल दिया। पूर्व मंडल अध्यक्ष व वर्तमान मंडल ट्रेनर रंजीत सिंह ने कहा कि सामाजिक कार्य गरीबों के कल्याण के लिए एकजुट होकर मऊ रोटरी क्लब ने सारे कार्यक्रम को सफल बनाने का प्रयास करेगा। या है। मुझे इस कार्यकाल में उम्मीद ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि यह निरंतर आगे बढ़ता ही जाएगा।
एडीजी संजीव सिंह ने कहा कि शिक्षा के मद में ई लर्निंग व्यवस्था में आने वाले खर्च को स्वयं प्रदान करेंगे।
यहाँ डॉ एचएन सिंह ने क्लब के वर्ष भर चलने वाले कार्यक्रमों पर प्रकाश डाला और कहा कि करोना आपदा तक को देखते हुए रोटरी को आगे ले जाने का प्रयास करूंगा।
रोटरी क्लब मऊ के ट्रेनर शमीम ने कहा कि कोविड-19 के वर्तमान कठिन दौर में भी शारदा नारायण हॉस्पिटल में 53 यूनिट ब्लड देकर रोटरी ने एक कीर्तिमान स्थापित किया है।
वरिष्ठ चिकित्सक डॉ संजय सिंह ने रोटरी क्लब में युवा शक्ति को जोड़ने की वकालत करने के साथ ही रोटरी की तारीफ की ।
रोटरी क्लब के संस्थापक सदस्य डॉक्टर एसएन खत्री ने अपने संबोधन में कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि विपरीत परिस्थिति में भी मऊ रोटरी क्लब अच्छा कार्य कर रहा है जिसे बरकरार रखना जनहित में आवश्यक है। कार्यक्रम के संयोजक सुशील अग्रवाल एवं सहसंयोजक बृजेश उमर रहे। संचालन वरिष्ठ रोटेरियन राकेश गर्ग ने किया। अंत में क्लब के सचिव प्रदीप सिंह एडवोकेट ने सभी के प्रति आभार एवम धन्यवाद ज्ञापित किया
इस अवसर पर वरिष्ठ चिकित्सक डॉ एससी तिवारी, डॉ जीएस अग्रवाल,डॉ अजीत सिंह,डॉ असगर,अली सिद्धकी, सचिंद्र सिंह, गिरधर अग्रवाल, आलोक खंडेलवाल विजय अग्रवाल, गिरिराज शरण अग्रवाल सुशील, अग्रवाल.के अलावा इनरव्हील क्लब समेत विभिन्न समाज के प्रबुद्ध वर्ग के लोग ऑनलाइन वर्चुअल में मौजूद रहे।