Mau- नगर पालिका की बैठक में वर्ष 2020-21 के लियेे 97.67 करोड़ रुपये का बजट पारित- जाने क्यों हुआ हंगामा



मऊनाथ भंजन। Nagar Palika Mau परिषद के सभागार में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सत्र 2020-21 की बोर्ड की बजट बैठक सम्पन्न हुयी। इस बैठक की अध्यक्षता Nagar Palika Mau परिषद के चेयरमैन मुहम्मद तय्यब पालकी ने की। पालिकाध्यक्ष तय्यब पालकी ने बोर्ड के समक्ष सत्र 2020-21 का बजट पेश किया जिस पर विस्तृत चर्चा के बाद सम्मानित सभासदों द्वारा इसे पारित कर दिया गया। बोर्ड द्वारा पारित 97.67 करोड़ रूपये के इस बजट को नगर के विकास एवं जनकल्याणकारी बजट के रूप में देखा जा रहा है। बजट में मुख्य रुप से व्यवसायिक दुकाने एवं आवासीय भवन निर्माण, सड़क निर्माण कार्य के लिये 27.75 करोड़ रुपये, ट्रीटमेण्ट प्लांट हेतु भूमि की क्रयदारी के लिये 8.00 करोड रुपये़, नगर के दलित/मलिन क्षेत्रों में विकास कार्यो के लिये 9.25 करोड़ रुपये, अमृत योजना के लिये 4.51 करोड रुपये़, स्वच्छ भारत मिशन योजना के लिये 5.00 करोड़ रुपये व गौवंश आश्रय स्थल के संचालन एवं रख रखाव के लिये 75 लाख रुपये का प्राविधान किया गया है। इस प्रकार वर्ष 2020-21 के अनुमानित आय कुल 97.67 करोड़ रुपये व अनुमानित व्यय 97.40 करोड़ रुपया की रही। इस बजट बैठक में पिछली बैठक की कार्यवाही की समीक्षा भी की गयी। इसके इलावा सभासदों द्वारा उठाये गये अन्य मुद्दों पर भी चर्चा हुयी।
बैठक में पालिकाध्यक्ष मुहम्मद तय्यब पालकी ने कहा कि आज 97.67 करोड़ रुपये के पारित बजट से नगर अपने विकास की नयी मन्जिल तय करेगा पालिकाध्यक्ष ने कहा कि बोर्ड के उद्देश्यों में नगर का विकास एवं जनता की सुविधा हमारी प्राथमिकता है। नगर की उन्नति हमारे द्वारा बनायी जाने वाली विकास योजनाओं पर निर्भर करती है। इसी लिये हम विशेष रूप से जनता को सुविधा पहुँचाने वाली योजनायें बनाकर नगर के विकास को सुदृढ़ बनाने हेतु संकल्पित हैं। पालिकाध्यक्ष ने कहा कि देश इस वक्त वैश्विक महामारी कोविड-19 से जुझ रहा है, सरकार इस महामारी से लड़ने में हर सम्भव प्रयास कर रही है। उन्होने कहा कि इस युद्ध को सभी मिलकर लड़े, क्योंकि सामूहिक प्रयास, एकजुटता से ही इस लड़ाई को जीता जा सकता है।
बैठक में सम्मानित सभासदगण,  संजय कुमार मिश्रा, गुफरानुल हई, आदि उपस्थित रहे।