कोरोना महामारी के संक्रमण से बचने के लिए 100% लाक डाउन मे असहाय लोगों और गरीबों की सेवा के लिए अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने नगर के ख्वाजा जहांपुर मोहल्ला छेदा पूरा डोमन पूरा राज पैलेस के पास हकीकत पुर निजामुद्दीनपुरा समेत कई मोहल्लों में राहत हेतु खाद्यान्न राशन घर घर वितरित किया।
इस कार्यक्रम में मुख्य योगदान राधेश्याम जयसवाल कन्हैया लाल आनंद गुप्ता कथा सत्य प्रकाश मद्धेशिया मद्धेशिया प्रकाश मद्धेशिया मद्धेशिया समाज सेवा की दिव्य मूर्ति हरिश चंद गुप्ता ने अपना योगदान किया। इस अवसर पर सुनील यादव अश्वनी वर्मा श्याम मद्धेशिया मुन्ना बरनवाल पिंटू चौरसिया प्रदीप कुमार दिलीप मद्धेशिया हरि शंकर गुप्ता अरुण जाय सवाल काकु गुप्ता आदि ने महत्व पूर्ण योग दान किया।
उक्त सभी कार्य क्रम जिला अध्यक्ष डॉ राम गोपाल के निर्देशन व सभी पदाधिकरियो के सहयोग से संपन्न किया गया।

