● जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती संदिग्ध मरीज निकला निगेटिव
● स्वास्थ्य विभाग के लोगों ने ली राहत की आस
मऊ: जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती संदिग्ध कोरोना मरीज का ब्लड सैंपल जांचोपरांत निगेटिव निकला। मरीज के बीमारी न होने से जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने राहत की सांस ली हैं। गौरतलब है कि फतेहपुर मंडाव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से जिला अस्पताल लाए गए तथा दुबई से लौटे उक्त मरीज का ब्लड सैंपल कल लखनऊ भेजा गया था। उन्हें सांस लेने में तकलीफ तथा खांसी की शिकायत थी।__________________________
मऊ ब्रेकिंग ।
- जिला अस्पताल में आसुलेशन वार्ड में एक व्यक्ति भर्ती ।
- 9 मार्च को दुबई से आया था घर
- ऐहतेयात के तौर पर आसुलेशन वार्ड में अस्पताल प्रशासन ने कराया भर्ती ।
- डॉक्टरों ने जांच के लिए भेजा सेम्पल ।
- मधुबन थाना क्षेत्र के मर्यादपुर इलाके का रहने वाला है व्यक्ति

