किसी को भुखा सोने नहीं दिया जायेगा, विनय कुमार सिंह थानाध्यक्ष द्वारा लिया गया संकल्प


कोपागंज मऊ-- कोपागंज थाना क्षेत्र में विनय सिंह ने  कहा कि किसी को भूखा नहीं सोने दिया जाएगा का  संकल्प लेकर, सोमवार की सुबह से ही कस्बे से लेकर गांव तक के लोगों को  खाने पीने की सामग्री व पूड़ी सब्जी का पैकेट बनवा कर गरीबों में बांट रहे हैं  के कार्य को देखते हुए अन्य  लोगों  मे भी  इस पुण्य कार्य करने की इच्छाएं जाग उठी है थानाध्यक्ष की चर्चाएं गांव से लेकर कस्बे तक लोगों की जुबान पर चल रही है , विनय कुमार सिंह जो 24 घंटे गांव गांव जाकर गरीब असहाय लोगों को कहीं फल तो कहीं पूरी सब्जी का पैकेट घर घर जाकर दे रहे है इनके साथ साथ हेड कांस्टेबल मनोज सिंह,  कांस्टेबल अविनाश धर दुबे , विनय पांडे, रवि शंकर पांडे , रवि पाल  कंधे से कंधे मिलाकर चल रहे हैं