अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा गुरु नानक देव जी की 550 वीं प्रकाश पर्व पर मऊ नगर के सिंधी कालोनी में स्थित गुरुद्वारा पर गुरुनानक पर्व मनाया गया



#ABVPMau
#ABVPGoraksh
आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा गुरु नानक देव जी की 550 वीं प्रकाश पर्व पर मऊ नगर के सिंधी कालोनी में स्थित गुरुद्वारा पर ABVP के कार्यकर्ताओ द्वारा गुरूद्वारे की साफ सफाई करके शाम को (SFS) के तत्वाधान में गुरुनानक पर्व मनाया गया जिसमे प्रसाद के रूप में हलवा वितरण किया गया है। इस शुभ अवसर पर सैकड़ों लोगो ने प्रसन्न मन से प्रसाद को ग्रहण किया तथा (NO VASTE FOOD) का संकेत दिया गया।
इस शुभ अवसर पर विद्यार्थी परिषद के संगठन मंत्री वीर प्रताप जी, नगर अध्यक्ष वीना गुप्ता जी, पूर्व जिला संयोजक प्रान्त सह SFS प्रमुख आदित्य गांधी जी, सह संयोजक यशवंत जी,जिला आयाम प्रमुख सत्य प्रकाश जी, मानिष जी, रोहित जी, अभिषेक जी, तिवारी जी, शुभम जी, सुनील जी,सत्यम जी,शिखा जी, शीतल जी आदि सभी कार्यकर्ता तथा समाजसेवी लोग उपस्थित रहे।