उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद के मधुबन थाना क्षेत्र के खजुवा सेमरी ग्राम के मोहन नामक व्यक्ति ने ज्यादा मात्रा में शराब पीने से उसकी हालत गंभीर हो गयी । आनन फानन ग्रामीणों ने उसे बेहोशी की हालत में पहले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहपुरमंडाव भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने उसे मऊ जिला अस्पताल रेफर कर दिया । लेकिन बेहतर उपचार की आस में जब परिजन जिला अस्पताल पहुँचे तो डॉक्टर ने नाजुक अवस्था देखते हुवे उसे बी एच यू वाराणसी रेफर कर दिया ।
मोहन के परिजन राम विलास ने बताया कि कल से इन्होंने काफी मात्रा में कचिया शराब पी लिया है , ये रोज कचिया शराब पीने की आदति हैं । कल भी इन्होंने शराब पी ली थी जिसके बाद से ही इनकी हालात बिगड़नी शुरू हो गया था । हाथ और शरीर अकड़ रहा है और ये बेहोशी की हालत में है । इनकी खराब होती जा रही हालात को देखते हुवे इनको पहले फतेहपुरमंडाव स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने इन्हें जिला अस्पताल भेज दिया है ।
वही जिला अस्पताल के चिकित्सक डॉ बी बी सिंह ने बताया कि मोहन नामक व्यक्ति बेहोशी की हालत में आया था , स्थिति काफी गंभीर थी । प्रथम दृष्ट्या यह लग रहा था कि कल होली के दिन ईसने काफी मात्रा में अल्कोहल का सेवन किया था । बेहतर उपचार के लिए उसको रेफर कर दिया गया है । वहीं इस मामले पर जिले का कोई भी आला अधिकारी मीडिया से कुछ बोलने से मना कर दिया ।
