बाल सुधार गृह - मऊ में 3 जनपदों (आजमगढ़, मऊ बलिया) के लगभग 100 से ऊपर बच्चे हैं उन बच्चों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए महिला कल्याण विभाग की श्रीमती विनीता पांडेय जी के दिशा निर्देशन में महिला कल्याण विभाग की समस्त टीम ने पूरी तरह से हैंडमेड मास्क तैयार किया जो बहुत ही कंफर्टेबल एवं टिकाऊ है और बहुत ही कम खर्चे में तैयार हो गया है बच्चों को दो-तीन बार वितरण करने के बाद वहां के समस्त स्टाफ जो दो शिफ्ट में ड्यूटी करते हैं उन्हें भी सुरक्षा की दृष्टि से हाथ का बना हुआ मास्क जिला प्रोबेशन अधिकारी के श्री समर बहादुर के हाथों वितरण किया गया जिन्होंने अपनी समस्त टीम के जज्बे को प्रशंसा किए ।
सहयोगी गण में रेनू पान्डेय अर्चना राय अनीता चौरसिया राखी राय कृतिका राय आदि मौजूद रहीं