लखनऊ के घंटाघर में पिछले दो महीने से जारी धरना प्रदर्शन- स्थगित हुआ या नहीं? आइये जाने।

Lucknow Clock Tower Update, Lucknow Clock Tower News, Lucknow Nrc Protest, 


उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के घंटाघर में पिछले दो महीने से जारी धरना प्रदर्शन जो कि नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (एनआरसी)  के विरोध मे किया जा रहा था वो कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के मद्देनजर सोमवार को स्थगित कर दिया गया।

पुलिस कमिश्नर सुजीत कुमार की अगुवाई में आला अधिकारियों का दल रविवार से ही आंदोलनकारी महिलाओं को समझाने में लगा था जिसका असर आज सुबह छह बजे दिखायी दिया जब महिलाओं ने धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम कोरोना के खतरे के टलने तक स्थगित करने को मान लिया।
Corona Live Update Here- Live

उन्होंने बताया कि आंदोलनकारी महिलायें हालांकि अपना दुपट्टा धरना स्थल पर सांकेतिक विरोध के तौर पर छोड़ कर गयी। पुलिस ने सभी महिलाओं को सुरक्षित उनके घरों तक पहुंचा दिया है। गौरतलब है कि सीएए और एनआरसी के विरोध में घंटाघर में महिलायें पिछली 17 जनवरी से डटी हुयी थी।