HomeUnlabelled
अभ्युदय अभियान परीक्षा के द्वारा IDS school Mau ने मनाया वार्षिकोत्सव ।
अभ्युदय अभियान परीक्षा के द्वारा IDS school Mau ने मनाया वार्षिकोत्सव ।
Hindi Net News, Mau News, Mau Khabar,IDS School Mau
मऊ --आ०ई०डि०एस ० स्कूल का वार्षिकोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया जिसमें बच्चों के उतसाहवर्धन के लिए पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन भी किया गया । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मऊ शहर के अपर जिलाधिकारी श्री केहरि सिंह रहें एवं विशिष्ट अतिथि डिप्टी कलेक्टरश्री आशुतोष कुमार राय, चाइल्ड मजिस्ट्रेट श्रीमती विनीता पांडे, ब्लाक शिक्षा अधिकारी श्री संजीव कुमार सिंह ने इस कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई । कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रजवलन से की गई । बच्चों ने गणेश वंदना के द्वारा कार्यक्रम की प्रस्तुति की , इस कार्यक्रम में जहां एक और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया गया वहीं नारी सशक्तिकरण को बेहद खूबसूरती के साथ दिखाया गया जिसमें समाज के तत्काल इस समस्या को और अभिभावकों को सोचने के लिए इस मंचन द्वारा जो छात्र छात्राओं ने दिखाया सोचने को मजबूर कर दिया जहां माता-पिता की अहमियत को दर्शाया , नृत्य नाटिका ने लोगों के भाव विभोर कर गया बालमजदूरी जैसे गंभीर मुद्दों को भी माध्यम से समाज को सार्थक साथ एवं सकारात्मक संदेश दिया।
इस कार्यक्रम में मुख्य, विशिष्ट अतिथि द्वारा प्रशंसित पत्र एवं ट्राफी प्रदान कर सम्मानित किया गया। विद्यालय द्वारा आयोजित विशेष प्रकार की अभ्युदय अभिज्ञान परीक्षा का आयोजन भी प्रत्येक माह किया जाता है जिसमें बच्चों के मानसिक तार्किक एवं बौद्धिक स्तर जांचने परखने के लिए किया जाता है। अध्ययन के आधार पर छात्रों को प्रस्तुति जिसमें प्रथम स्थान पर एकांश साहू, श्रेयस पाठक , विशेष सिंह, आराध्या सिंह अभिषेक कुमार आर्यन सिंह शिवराज सिंह दूसरे स्थान पर सिंह कुशवाहा विवेकानंद सिंह आयुष सिंह अंकित सिंह अंशु तिवारी सिंह वर्मा सिद्धि सिंह प्रताप सिंह आदित्य रघुवंशी पांडे रूद्र प्रताप सिंह पायल पराशर सौम्या तिवारी सिद्धांत गुप्ता अंकिता सिंह एवं कि छात्रों को मत उनके लिए उनकी उज्जवल भविष्य की ढेर सारी शुभकामनाएं एवं उनके कार्यों को छात्रों के भविष्य निर्माण विद्यालय का में भी इसी प्रकार छात्रों के प्रति समर्पित रहने का संकल्प लिया । बाइट--एकता सिंह प्रधानाचार्य आईडीएस स्कूल। बाइट-- एस पी सिंह डायरेक्टर आइडीस स्कूल। बाइट--- विवेकानंद (छात्र)