मऊ में वीर पं.श्याम नारायण पाण्डेय और शहीद पारषनाथ सिंह संस्थान ने प्रदीप सिंह को किया सम्मानित



 सांस्कृतिक प्रवाह मंच ने  आयोजक मंडल के सदस्यों को पत्र और स्मृति चिन्ह से नवाजा

मऊ: नेफोर्ड सांस्कृतिक प्रवाह मंच की तरफ से रविवार की शांम शहर के एक प्लाजा में सांसकृतिक प्रवाह मंच के आयोजक मंडल के सदस्यों की बैठक आयोजित की गई। सदस्यों द्वारा 21 मार्च को होने वाले वीर रसावतार पं. श्याम नारायण पाण्डेय और शहीद पारष नाथ सिंह कवि सम्मेलन की तैयारीयों पर विस्तार रूप से चर्चा हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता डा. एस एन खत्री और विशिष्ट अतिथि डॉक्टर एससी तिवारी रहे।
सांसकृतिक प्रवाह मंच के अध्यक्ष सचिंद्र सिंह ने कहा कि हर वर्ष की भांति भी इस वर्ष वीर रसावतार पंडित श्याम नारायण पाण्डेय और शहीद पारष नाथ सिंह कवि सम्मेलन का आयोजन 21 मार्च को डुमरांव मोड़ पर आयोजित किया जाएगा है। कवि सम्मेलन में देश के जाने माने कवियों में मध्यप्रदेश से गौरव चौहान, टुंडला से लठुरी लठ्ठ, मथुरा से श्याम सुंदर अकिंचन, लखनऊ से सुमन दुबे कानपुर से हेमंत पांडे, इलाहाबाद से अंवर इलाहाबादी को आमंत्रित किया गया है। कार्यक्रम के अध्यक्ष डा. एसएन खत्री ने कहा कि पंडित जी एक महान कवि थे आज हमारा समाज उन्हें भूल गया हैं। उनकी रचनाओं को पुनः जीवंत करने की जरूरत है । डा. एससी तिवारी ने पंडित जी की कविताओं को दुबारा हिंदी के पाठ्यक्रम में शामिल करने की बात कही। बैठक के दौरान सभी सदस्यों द्वारा पंडित श्याम नारायण पाण्डेय के नाम पर शहर में एक वाचनालय खोलने के लिए जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया गया। साथ ही सांस्कृतिक प्रवाह मंच द्वारा आयोजक मंडल के सदस्य डा. एसएन खत्री, विजय बहादुर पाल, प्रदीप सिंह, कमलेश राय, दयाशंकर तिवारी, मृत्युंजय तिवारी, रवीश तिवारी और विशाल पांडे को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में नेफोर्ड के प्रभारी संतोष मिश्र भी उपस्थित रहते।